Petrol Price Today : दो महीने बाद पेट्रोल, डीजल हुआ महंगा, जानिए क्या है ताजा रेट

बिजनेस
भाषा
Updated Nov 20, 2020 | 16:19 IST

 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले दो महीनों से बढ़ोतरी नहीं हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर कीमतों पर पड़ा है।

Petrol, diesel become expensive after two months, know latest rates
पेट्रोल, डीजल हुआ महंगा 

नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार को 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। ईंधन के मूल्य में करीब दो महीने बाद वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते एक लंबे अंतराल बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 81.23 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 70.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमतों में 22 सितंबर के बाद पहली बार संशोधन हुआ है, जबकि डीजल की दरों में दो अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं हुआ था।

तेल विपणन कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के बाद खुदरा दरों में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए दरों में एक साथ संशोधन करने का फैसला किया है।
ताजा बदलावों के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.74 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 87.92 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 76.86 रुपए से बढ़कर 77.11 रुपए प्रति लीटर हो गया।

इसी तरह पेट्रोल की कीमत अब चेन्नई में 84.31 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 82.79 रुपए प्रति लीटर है। डीजल की कीमत चेन्नई में 76.17 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 74.24 रुपए प्रति लीटर है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर