Petrol Diesel Price: फिर महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, मुंबई में 100 रुपये/ लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल

बिजनेस
किशोर जोशी
Updated May 27, 2021 | 09:21 IST

Petrol Diesel price 27 May 2021: तेल की कीमतों में फिर से एक बार बढ़ोत्तरी हुई है जिसकी वजह से मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के करीब पहुंच गई है।

Price for 1 liter Petrol and Diesel in Metro Cities
फिर बढ़ीं तेल की कीमतें, मुंबई में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल 
मुख्य बातें
  • थम नहीं रहा है तेल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला
  • मुंबई में 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल
  • राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई शहरों में 100 के पार पहुंची कीमत

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गुरुवार यानि 27 मई, 2021 को एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है जिसकी बदौलत मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार यानि आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 24 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और दूसरी तरफ डीजल की कीमत में भी 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 

जानिए महानगरों के दाम

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत  93.68 रुपये और डीजल की कीमत 84.61 रुपये हो गई है। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 99.94 रुपये और डीजल 91.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 93.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये और डीजल 89.39 रुपये हो गया है।

यहां 100 के पार हुई कीमतें
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी थीं और ताजा बढ़ोतरी के साथ मुंबई में भी इस स्तर के बेहद करीब आ चुका है। वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर