Petrol-Diesel Price: छोटी दिवाली के दिन मिली राहत, नहीं बढ़े ईंधन के दाम

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Nov 03, 2021 | 10:17 IST

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी से आज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ी है। सात दिनों की वृद्धि के बाद इस पर विराम लग गया है।

Petrol Diesel Price Today
लगातार सात दिनों की बढ़ोतरी के बाद आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • आज देश में जनता को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुआ।
  • इससे पहले लगातार सात दिनों से देश में पेट्रोल में तेजी आ रही थी।
  • दिल्ली में एख लीटर पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल के लिए लोग 98.42 रुपये चुका रहे हैं।

Petrol Diesel Price Today 3rd November 2021: आज छोटी दिवाली के दिन आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में तेजी का सिलसिला थम गया है। पेट्रोल और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। पेट्रोल की कीमत लगातार 7 दिन और डीजल की कीमत लगातार 6 दिन बढ़ने के बाद आज स्थिर हो गई। इससे पहले मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की थी, जबकि डीजल में कोई बदलाव नहीं किया था।

आज इतनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत
आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये हैं। उपभोक्ताओं को एक लीटर डीजल 98.42 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 110.49 रुपये और 101.56 रुपये का है। मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 115.85 और 106.66 रुपये का है। वहीं, यहां एक लीटर डीजल के लिए ग्राहक क्रमश: 106.62 और 102.59 रुपये चुका रहे हैं।

कच्चे तेल की कीमत से प्रभावित होता है पेट्रोल-डीजल का दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में बढ़ोतरी से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है। अमेरिका समेत अन्य देशों में तेल की मांग में तेजी देखी जा रही है और यह कोरोना वायरस महामारी के पहले के स्तर के करीब पहुंच गई है। हाल ही में कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया था, लेकिन बुधवार को इसमें कमी आई। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 1.2 फीसदी सस्ता होकर 83.74 डॉलर प्रति बैरल का हो गया। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude) 1.32 फीसदी सस्ता होकर 82.59 डॉलर हो गया। 

ऐसे जानें आपके शहर में कितनी है ईंधन की कीमत (How to check petrol diesel price)
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के ग्राहक RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर दें। वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेजें। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना सुबह छह बजे बदलती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर