Petrol, diesel prices Today 17 June, 2020 : लॉकडाउन के बाद अनलॉकडाउन में प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल की डिमांड बढ़ गई है। यह मांग पहले वाली स्थिति धीरे-धीरे पहुंच रही है। उधर लगातार 11 वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। बुधवार (17 जून) को पेट्रोल 55 पैसे और डीजल 69 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इन 11 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6.4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब 19 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। जबकि कच्चे तेल कीमत काफी कम करीब 40 डॉलर प्रति बैरल है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 8 प्रति लीटर के मार्जिन गैप के लिए तेल कंपनियों को कुछ दिनों तक रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी रखेगी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि देश में पेट्रालियम ईंधन की डिमांड कोरोना वायरस प्रकोप के पहले के स्तर के 80 से 85% पर पहुंच गई है। वहीं उद्योग ने कहा कि लेकिन ईंधन मांग में 5% वृद्धि आने में दो साल लग सकता है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़ा तेल खपत करने वाला देश में ईंधन बिक्री 2007 के बाद से न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई।
नई दिल्ली में 77.28 रुपए, मंबई में 84.15 रुपए, चेन्नई में 80.86 रुपए, गुरुग्राम में 75.83 रुपए, हैदराबाद में 80.22 रुपए, बैंगलुरू में 79.79 रुपए प्रति लीटर है।
नई दिल्ली में 75.79 रुपए, मंबई में 74.32 रुपए, चेन्नई में 73.69 रुपए, गुरुग्राम में 68.51 रुपए, हैदराबाद में 74.07 रुपए, बैंगलुरू में 72.07 रुपए प्रति लीटर है।
सात जून 2020 के बाद से लगातार 11 दिन से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। तेल कंपनियां ये दाम पूरे देश में एक समान बढ़ातीं हैं लेकिन राज्यों के स्तर पर इन पर लगने वाले लोकल सेल टैक्स अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) की दर अलग-अलग होने के कारण दाम में वृद्धि अलग-अलग दिखती है। तेल कंपनियां रोजाना ईंधन के दाम में संशोधन करती है। तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम रोजाना अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप संशोधन की शुरुआत की थी। कंपनियों ने 7 जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में रोजाना संशोधन का काम फिर शुरू किया है। इससे पहले मार्च 2020 के बीच में इसे रोक दिया गया था। करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।