Petrol/Diesel Price Today : पेट्रोल 82 रुपए प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी बढ़े, 9 दिनों में आठवीं बढ़ोतरी

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Nov 28, 2020 | 15:54 IST

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए। वहीं डीजल का मूल्य भी 72 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया। पिछले नौ दिन में कीमतों में आठवीं बढ़ोतरी है।

Petrol Price crosses Rs 82 per liter, diesel price also rise, eighth increase in 9 days
पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी 

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक बार फिर 82 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गया है और डीजल का दाम भी 72 रुपये लीटर के पार चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 24 पैसे, कोलकाता में 23 पैसे, मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 27 पैसे जबकि मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में अब तक आठ बार बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है जबकि डीजल 1.67 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 82.13 रुपये, 83.67 रुपये, 88.87 रुपये और 85.12 रुपये प्रति लीटर होोई हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 72.13 रुपये, 75.70 रुपये, 78.66 रुपये और 77.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 48.28 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। बता दें कि दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था। जिसके बाद गुरुवार को ब्रेंट का भाव 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 45.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दो नवंबर को डब्ल्यूटीआई का भाव 33.64 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर