फाइजर ने भारत को दिया ऑफर, बिना लाभ लिये देगी कोविड वैक्सीन

बिजनेस
भाषा
Updated Apr 22, 2021 | 21:52 IST

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी फाइजर ने भारत में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है।

Pfizer offers India, will give Covid vaccine without taking profit
फाइजर वैक्सीन 

नई दिल्ली : दवा बनाने वाली अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी फाइजर ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है। कंपनी ने कहा है कि वह देश में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने यह भी कहा कि महामारी के दौरान वह फाइजर-बॉयोनेट कोविड-19 एमआरएनए टीका केवल सरकारी अनुबंधों के जरिये आपूर्ति करेगी। फाइजर के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि कंपनी देश में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग के लिए फाइजर और बॉयोएनटेक टीका उपलब्ध कराकर सरकार के साथ काम करते रहने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

बयान में कहा गया है कि जैसा कि पूर्व में कहा गया है, फाइजर सरकार को उसके टीकाकरण कार्यक्रम में पूरा समर्थन देगी और केवल सरकारी अनुबंधों के जरिए ही कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी।

फाइजर ने यह भी कहा कि वह टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर पर उपलब्ध करएगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि टीके का बिना लाभ वाला मूल्य क्या होगा। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी दुनिया के विभिन्न देशों को समान रूप से और किफायती दर पर टीका उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर