PM Awas Yojana Benefits & Eligibility in Hindi: देश के सभी लोगों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराना के लक्ष्य के साथ 25 जून 2015 को प्रधान मंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) शुरू की गई थी। यह केंद्र सरकार की सबसे सफल योजनाओं (Government Scheme) में से एक है। योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर देती है।
घर खरीदने पर मिलती है 2.5 लाख तक की सब्सिडी (PM Awas Yojana Benefits)
अब तक लाखों लोग पीएम आवास योजना का फायदा उठा चुके हैं। इसके तहत घर खरीदने पर लोगों को 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। केंद्र सरकार PMAY के तहत मकान खरीदने पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit Linked Subsidy Scheme, CLSS) यानी ब्याज में छूट देती है।
हाल ही में पीएम आवास योजना की केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (CSMC) की 56वीं बैठक में शहरी क्षेत्रों में 3.61 लाख घरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
PM Awas Yojana: 3.61 लाख घरों के निर्माण को मिली मंजूरी, ऐसे करें आवेदन
चेक करें अपनी पात्रता
EWS कैटेगरी में आवेदन करने के लिए सालाना आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं LIG कैटेगरी के लिए सालाना आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये होनी चाहिए। MIG-1 के लिए आवेदकों की सालाना आय 6 लाख से 12 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए। वहीं MIG-2 आपकी आय 18 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ध्यान रहे कि जिन लोगों के पास पहले से ही अपना घर है या उनके परिवार के किसी सदस्य के पास एक घर है, उन्हें इस सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है। इसके अलावा प्रधान मंत्री आवास योजना का फायदा सिर्फ वही उठा सकते हैं जिन्होंने किसी अन्य सरकारी आवास योजना के लिए फायदा नहीं किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।