PM Kisaan Yojana:सरकार किसानों को जल्द ही खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल पिछले काफी समय से किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं और ये इंतजार उनका अब खत्म होने जा रहा है। इस सम्मान निधि के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजती है। इस बार यह किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की पूरी संभावना है।
चूंकि किस्त आने में अभी भी समय बचा है, ऐसे में यदि आप इसके लाभार्थी हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए वरना आप लाभ से वंचित भी रह सकते हैं। सबसे जरूरी है केवाईसी करवना। इसके लिए आपको PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर जाना होगा जहां दांयी तरफ पीएम किसान का KYC का लिंक होगा और उस पर क्लिक कर आपको जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको डिटेल्स भरनी होगी। आधार लिंक होते ही आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी। केवाईसी होने पर ही पैसा आता है।
PM Kisan Yojana: नहीं आए अकाउंट में पैसे, तो इस नंबर पर करें शिकायत, तुरंत मिलेगी मदद!
सबसे पहले लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं और इसके बाद ‘लाभार्थी की स्थिति’ पर क्लिक करें। डेटा की उपलब्धता के अनुसार आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से विकल्पों का चयन करें। ‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपका स्टेट्स स्क्रीन पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सिस्टम जनरेटेड एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी को लाभ की मंजूरी के बारे में सूचित किया जाता है।
इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 की गई थी और तब केवल इसका लाभ वे छोटे और सीमांत किसान (SMF) परिवार ही ले सकते थे, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि थी। बाद में इसे संशोधित किया गया और एक जून, 2019 से सभी किसान परिवारों को योजना का लाभ देने का फैसला किया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।