PM Kisan Yojana KYC Link: मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ गई e-KYC की लास्ट डेट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Mar 29, 2022 | 15:20 IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC Link Last date: पीएम किसान योजना (Government Scheme) के तहत, सभी पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC Link Last date extended
PM Kisan Yojana KYC Link: मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ गई e-KYC की लास्ट डेट  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • अप्रैल 2022 में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त आ सकती है।
  • योजना के तहत हर 4 महीनों में सरकार द्वारा किसानों को राशि प्रदान की जाती है।
  • 2,000 रुपये की 3 किस्तों में किसानों को योजना का लाभ मिलता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC Link Last date: देश के किसानों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार (Modi Government) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत लिस्टेड किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने योजना के तहत अनिवार्य ईकेवाईसी (e-KYC) पूरा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। 

बढ़ गई पीएम किसान ई-केवाईसी की लास्ट डेट
अब किसान 31 मार्च 2022 तक अनिवार्य ईकेवाईसी पूरा करने की चिंता से राहत की सांस ले सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि अब बढ़कर 22 मई 2022 हो गई है। पीएम किसान की वेबसाइट के अनुसार, 'सभी पीएम-किसान लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी की समय सीमा 22 मई 2022 तक बढ़ा दी गई है।' 

PM Kisan Yojana 11th Installment Status: जल्द आएगी 11वीं किस्त! लाभार्थियों की लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार
मोदी सरकार ने आखिरी बार 1 जनवरी 2022 को पीएम किसान की 10वीं किस्त किसानों को दी थी। अब देश के अन्नदाताओं को योजना के तहत 11वीं किस्त (PM Kisan Yojana 11th Installment) का बेसब्री से इंतजार है।

ऐसे करें ई-केवाईसी (how to complete e-KYC in PM Kisan Yojana)

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (PM Kisan Yojana) पर क्लिक करें।
  • पेज के दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
  • अब आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फिर 'Get OTP' पर क्लिक करें और इसे दर्ज करें।

PM Kisan Yojana: नहीं आए अकाउंट में पैसे, तो इस नंबर पर करें शिकायत, तुरंत मिलेगी मदद!

सभी जानकारी सही डालने के बाद ईकेवाईसी हो जाएगी। अगर आपकी जानकारी आधार कार्ड से मेल नहीं खाती है तो आपको स्थानीय आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) से संपर्क करना होगा। ऑफलाइन केवाईसी के लिए किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जा सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर