PM Kisan Yojana: नहीं आए अकाउंट में पैसे, तो इस नंबर पर करें शिकायत, तुरंत मिलेगी मदद!

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Mar 17, 2022 | 15:12 IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary Status, Complaint Helpline Number: जिन किसानों को अपनी किस्त का लाभ नहीं मिला है, वे अपना नाम पीएम किसान वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर खोज सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Kist or Installment Payment Status, know the Complaint helpline number
PM Kisan Yojana: नहीं आए अकाउंट में पैसे, तो इस नंबर पर करें शिकायत, तुरंत मिलेगी मदद! (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • देश के अन्नदाताओं के लिए नरेंद्र मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 10वीं किस्त एक जनवरी को दी थी।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए ईकेवाईसी जरूरी है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के सभी योग्य लाभार्थियों को इसका फायदा मिले। इस योजना के लिए आधार कार्ज (Aadhaar Card) अनिवार्य है। केंद्र सरकार की यह योजना (Government Scheme) देश भर में किसानों को हर साल 6,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई थी।

हालांकि, यह संभावना है कि कुछ किसानों को अभी तक उनकी किस्त का लाभ या भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। वे अपना नाम खोजने के लिए पीएम किसान वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इस बीच, सरकार ने फोन नंबरों भी जारी किया है, जहां लोग किस्त नहीं मिलने पर शिकायत कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana-Aadhaar Link: जानें कैसे करें आधार को लिंक और इसमें सुधार, ये है पैसे पाने का आसान तरीका

कैसे करें शिकायत (How to register complaint for PM Kisan Yojana)
अगर किसी पात्र किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत उसकी 2,000 रुपये की किस्त नहीं मिली है, तो वह पीएम किसान हेल्पडेस्क में शिकायत दर्ज कर सकता है। सोमवार से शुक्रवार तक आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Email ID: pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in है।

IRCTC Tatkal Ticket Booking: होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेन टिकट? ऐसे बुक करें कंफर्म तत्काल टिकट

पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर (PM-Kisan Helpline No): 011-24300606,155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 1800-115-526

इसके अलावा आप सीधे इस लिंक के जरिए ऑनलाइन सवाल भी कर सकते हैं- https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx

IRCTC Tatkal Ticket Booking: अब तत्काल टिकट पाना है बेहद आसान, पेटीएम से करें बुकिंग, मिनटों में होगा काम

किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। पात्र किसानों को 4 महीने बाद वित्तीय लाभ मिलता है। हर किस्त में 2,000 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में डाले जाते हैं। सरकार अब तक 10 किस्‍तें दे चुकी है। अब किसान बेसब्री से 11वीं किस्त (PM Kisan Yojana 11th Installment) का इंतजार कर रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर