PM Kisan Yojana 12th Kist KYC Update: नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगी अगली किस्त, सिर्फ 6 दिन हैं बाकी

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 26, 2022 | 17:28 IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment KYC Update Online 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को देश के उन किसानों के लिए चलाया जा रहा है जो असल में जरूरतमंद और गरीब वर्ग के हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment KYC Update last date
PM Kisan Yojana: अगली किस्त लेनी है? 6 दिन में करें ये काम (Pic Credit: iStock) 
मुख्य बातें
  • PM नरेंद्र मोदी जल्द ही करोड़ों रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल कुल 6 हजार रुपये मिलते हैं।
  • पैसे सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में डाले जाते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment/Kist KYC Update Online 2022: अगर आप भी एक किसान हैं, तो सरकार द्वारा आपके लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में आपको पता ही होगा। इन स्कीम के जरिए सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है। देश के अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) सबसे सफल योजनाओं में से एक है। इस स्कीम के तहत सरकार अब तक 11 किस्तें जारी कर चुकी है।

अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसान
अब किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त यानी 12वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन अगर आप इस बार भी योजना की किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको एक जरूरी काम इसी महीने तक पूरा करना होगा। अगर आप 31 अगस्त 2022 तक पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी (KYC Update) अपडेट नहीं करते हैं तो आपको अगली किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को मिलते हैं कई फायदे, आप भी जानें क्या हैं ये

कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी? (How to complete PM Kisan eKYC online)

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (PM Kisan eKYC) पर जाएं।
  • यहां 'eKYC' विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब अपना आधार कार्ड (Aadhaar card) और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • 'Get OTP' पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद एंटर दबाएं।

PM Kisan Yojana: नहीं मिली पीएम किसान योजना की किस्त? ये हो सकते हैं 5 कारण

हाल ही में बढ़ी थी आखिरी तारीख
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए हाल ही में ई-केवाईसी की डेडलाइन एक महीने बढ़ाई थी। किसानों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने पीएम किसान योजना के केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दी थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर