PM Kisan Samman Nidhi Yojana : कोरोना वायरस को फैलने रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया। जिससे गरीब और किसानों की माली हालत खराब हो गई। पीएम ने महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक पांच-पांच सौ रुपए डाले। हर किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक चार महीने पर दो-दो रुपए उनके अकाउंट में भेजे जाते हैं। साल में प्रत्येक किसान छह हजार रुपए भेजे जाते हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्हें इस राशि से बहुत राहत मिली होगी। अब तक करीब 9.85 करोड़ भारतीय किसानों को इस कल्याण स्कीम से लाभान्वित किया गया है। अब, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त 1 अगस्त 2020 से आने की उम्मीद है। इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों के अकाउंट में अब तक पांच किस्तें डाल दी जा चुकी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही इस संबंध में किसानों को मैसेज देना शुरू कर दिया है।
पीएम किसान सम्मान योजना में नामांकित होने के बाद भी बहुत किसानों को पैसा नहीं मिल रहा है। इसकी वजह आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या या दिए गए बैंक खाते के साथ फोन नंबर में त्रुटियां हो सकती हैं। जिन किसानों को इस योजना के तहत नामांकित होने के बाद अभी तक अपना पैसा नहीं मिल रहा है, उन्हें किसान टोल फ्री नंबर 1800115526, या पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 91-11-23382401 या पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल कर अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
दूसरी किस्त - 2अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
तीसरी किस्त - अगस्त 2019 में जारी की गई थी
चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
5वीं किस्त - अप्रैल, 2020 में जारी की गई
छठी किस्त - अगस्त में
अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई लिस्ट को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना के तहत, नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य सीमांत भारतीय किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से जोड़ना है। इस योजना के तहत, जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नामांकित हैं। वे 6000 रुपए सालाना लाभ के पात्र है। सरकार किसान के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में हस्तांतरित करती है।
भारत सरकार बिना किसी गारंटी के 1.6 लाख रुपए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन देती है। यह लोन केसीसी रखने वाले छोटे किसानों को दिया जाता है। टैक्स और निवेश एक्सपर्ट के अनुसार, किसान 3 साल में 5 लाख रुपए तक का केसीसी लोन ले सकते हैं। केसीसी लोन की ब्याज दर भी बहुत कम 4 प्रतिशत प्रति वर्ष है। लेकिन, किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ उठाने के लिए, एक किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना खाता खोलना होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।