प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कल्याण के लिए बीते साल एक नई योजना की शुरुआत की थी जिसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना नाम दिया गया था। इस पीएम-किसान योजना के तहत सरकार 14 करोड़ किसानों को तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये उपलब्ध करा रही है। यह राशि लाभार्थी किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। प्रधानमंत्री ने आम चुनावों के अपने घोषणापत्र में भाजपा ने सभी किसानों को इस योजना के दायरे में लाने का वादा किया था। इस योजना के तहत हर 4 महीने में किसानों को 2-2 हजार की किस्त दी जाती है।
देश में गरीब वंचित किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। अब ऐसे लॉकडाउन के समय में जब सारे छोटे-छोटे धंधे लगभग बंद हो गए हैं गरीब किसानों मजदूरों का रोजगार छिन गया है ऐसे में ये योजना उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं साबित हो रही है। कुछ नहीं से कुछ अच्छा की तर्ज पर उन्हें हर चार महीने में अकाउंट में 2000 रुपए की किस्त सरकार की तरफ से आ रही है।
इस साल की पहली किस्त किसानों के खाते में डाल दी गई है। अगर इस योजना से जुड़े रजिस्टर में आपका नाम गलत अंकित हो गया है और आपको किस्त की राशि प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इसका समाधान बताने जा रहे हैं। अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्टर में आपका नाम गलत अंकित है तो आपको कुछ एप्स के जरिए इस नाम को सुधारना पड़ेगा।
देश में गरीब वंचित किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। अब ऐसे लॉकडाउन के समय में जब सारे छोटे-छोटे धंधे लगभग बंद हो गए हैं गरीब किसानों मजदूरों का रोजगार छिन गया है ऐसे में ये योजना उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं साबित हो रही है। कुछ नहीं से कुछ अच्छा की तर्ज पर उन्हें हर चार महीने में अकाउंट में 2000 रुपए की किस्त सरकार की तरफ से आ रही है। इस साल की पहली किस्त किसानों के खाते में डाल दी गई है।
अगर इस योजना से जुड़े रजिस्टर में आपका नाम गलत अंकित हो गया है और आपको किस्त की राशि प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इसका समाधान बताने जा रहे हैं। अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्टर में आपका नाम गलत अंकित है तो आपको कुछ एप्स के जरिए इस नाम को सुधारना पड़ेगा। अगर रजिस्टर में दर्ज किया नाम आपके आधार कार्ड पर दर्ज नाम से मैच नहीं करता है तो आपको इसे सही करने के लिए बस ये काम करना होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।