PM Kisan Yojana 11th Installment Date 2022: कब आएंगे पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के पैसे?

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 28, 2022 | 16:24 IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment/Kist Date 2022: देश के किसानों को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment/Kist Date 2022
PM Kisan Yojana 11th Installment Date 2022: कब आएंगे पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के पैसे? (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • मोदी ने इस योजना की 10वीं किस्त एक जनवरी 2022 को ट्रांसफर की थी।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए सभी किसानों के लिए केवाईसी अनिवार्य है।
  • किसान ऑनलाइन किस्त का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment/Kist Date 2022:  सरकार ने देश भर के छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की थी। योजना के तहत पात्र किसानों को 4 महीने बाद यानी तिमाही में एक बार वित्तीय लाभ मिलता है। हर किस्त में 2,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। योजना के तहत सरकार ने एक जनवरी 2022 को ही किसानों के खाते में 10वीं किस्‍त ट्रांसफर की है। अब किसान बेसब्री से इसकी अगली किस्त (PM Kisan Yojana 11th Installment) का इंतजार कर रहे हैं।

कब आएगी योजना की 11वीं किस्त?
सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर करती है। दिसंबर से मार्च तिमाही की किस्त पहले ही मिल चुकी है। अब योजना की अगली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच आएगी।

PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये

कैसे चेक करें आपको 11वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं? (How to check beneficiary list)

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज के दाईं ओर Farmers Corner पर जाएं।
  • यहां beneficiary list विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करें।
  • Get report पर क्लिक करें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान लाभार्थी सूची में है या नहीं।

Post Office Scheme: हर दिन जमा करें 95 रुपये और पाएं 14 लाख, जानें कैसे

मालूम हो कि इस योजना का पैसा सरकार सीधा किसानों के खातों में ही ट्रांसफर करती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर