PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC registration process and 10th installment status: केंद्र सरकार 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार की योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तिथि पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले साल इस योजना के तहत किस्त 25 दिसंबर को जारी की गई थी। योजना के तहत कुल 18,000 करोड़ रुपये जारी किए गए जिससे 9 करोड़ किसानों को लाभ हुआ। पैसा लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाता है।
केवाईसी पंजीकरण प्रक्रिया (KYC registration process)
सभी पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए केवाईसी अनिवार्य है। आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए पीएम किसान वेबसाइट के 'किसान कॉर्नर' में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करके किया जा सकता है। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत लाभार्थियों को निकटतम सीएससी केंद्रों (CSC centre) से संपर्क करना होगा।
पीएम किसान की वेबसाइट पर पीएम किसान 10वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check PM Kisan 10th installment status on PM Kisan website)
मालूम हो कियोजना के तहत हर चार महीनों में किसान परिवारों को 2,000 रुपये की किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।