PM Kisan Yojana Payment Status: नहीं आए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे? तो इस नंबर पर करें कॉल

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 11, 2022 | 16:17 IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Kist/Installment Payment Status: अगर आपको पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की 10वीं किस्‍त अब तक नहीं मिली हो, तो आप सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Kist/Installment Payment Status
PM Kisan Yojana Payment Status: नहीं आए पीएम किसान योजना के पैसे? इस नंबर पर करें कॉल(Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के पहले दिन पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की 10वीं किस्‍त जारी की थी।
  • 1 जनवरी को 10.09 करोड़ किसानों को लगभग 20,900 करोड़ रुपये जारी किए गए।
  • आप स्‍टेटस पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Kist/Installment Payment Status: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, PM-KISAN) योजना के तहत करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 10वीं किस्त ट्रांसफर की थी। नए साल पर 10 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 2000 रुपये प्राप्त हुए थे। हालांकि, कुछ किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें अभी तक किस्त नहीं मिली है।

दर्ज कर सकते हैं शिकायत
अगर आप पीएम किसान के तहत पात्र किसान हैं और आपको 10वीं किस्त नहीं मिली है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे कई विकल्प हैं जिनके माध्यम से आप स्थिति की जांच कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana: 10 करोड़ किसानों के लिए पीएम मोदी ने जारी किए 20 करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें 10वीं किस्‍त का स्‍टेटस

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Yojana Helpline Number)
किसान 10वीं पीएम किसान किस्त की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। यदि स्थिति 'कमिंग सून' दिखाती है, तो इसका मतलब है कि 10वीं पीएम किसान किस्त के तहत वादा की गई राशि आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस बीच, सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों की शिकायतों को सुनने और हल करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। 

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
  • पीएम किसान का एक और हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान का नया हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

PM Samman Nidhi: UP के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में हुआ अबतक 42565 करोड़ का भुगतान

मालूम हो कि इस सरकारी योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये प्रदान करती है। यह राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में हस्तांतरित की जाती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर