अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए फाइनेंसियल सेक्टर के रेगुलेटर्स से पीएम मोदी ने की 3 घंटे तक गहन चर्चा

बिजनेस
भाषा
Updated Jul 31, 2020 | 10:02 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदी की तरफ बढ़ रही अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर लाने में आरबीआई गवर्नर समेत रेगुलेटर के साथ गहन चर्चा की।

PM Modi has 3 hours intense discussion with financial sector regulators bring economy back on track
फाइनेंसियल सेक्टर के रेगुलेटर्स के साथ पीएम मोदी की बैठक 
मुख्य बातें
  • मंदी की तरफ बढ़ रही अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए चर्चा की गई
  • खासतौर से रिजर्व बैंक द्वारा उठाये जा सकने वाले कदमों पर चर्चा की गई
  • बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी, बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा के चेयरमैन एस सी खुंतिया और पेंशन कोष नियामक, पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय इस बैठक में शामिल थे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ गहन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कोविड- 19 संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने और उसकी रफ्तार बढ़ाने को लेकर विभिन्न उपायों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार बैठक में मंदी की तरफ बढ़ रही अर्थव्यवस्था को फिर से वृद्धि के रास्ते पर लाने में विभिन्न नियामकों खासतौर से रिजर्व बैंक द्वारा उठाये जा सकने वाले कदमों पर चर्चा की गई। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी, बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा के चेयरमैन एस सी खुंतिया और पेंशन कोष नियामक, पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय इस बैठक में शामिल थे। इनके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी इस बैठक में मौजूद थे।

तीन घंटे लंबी चली इस वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब अगले सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक भी होने वाली है। रिजर्व बैंक इससे पहले हुई दो समीक्षा बैठकों में कर्ज सस्ता करने की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्य नीतिगत दर रेपो में 1.15 प्रतिशत की कटौती कर चुका है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के ताजा अनुमान के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष के दौरान 4.5% गिरावट आने का अनुमान है। बैठक में कोविड- 19 के बाद की दुनिया से निपटने और आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को हासिल करने में मदद के लिए नियामकीय उपायों पर भी चर्चा हुई।

यह गौर करने वाली बात है कि रिजर्व बैंक ने फरवरी के बाद से अर्थव्यवस्था में गतिविधियों को बढ़ाने और उसे सहारा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस दौरान प्रमुख ब्याज दर में बड़ी कटौती की गई और नकदी बढ़ाने के अनेक उपाय किए गए।

प्रधानमंत्री द्वारा अर्थव्यवस्था को कोरोना के झटके से उबारने के लिए मई में घोषित 20.97 लाख करोड़ रुपए के पैकेज में करीब 40% हिस्सा रिजर्व बैंक द्वारा किए गए तरलता बढ़ाने के उपायों का है। पूंजी बाजार नियामक सेबी, बीमा नियाक इरडा और पेंशन क्षेत्र के नियामक पीएफआरडीए ने भी अपने अपने क्षेत्र में उद्योगों और आम लोगों को राहत पहुंचाने के कई उपाय किए हैं।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान कोविड- 19 के बाद नियामकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर भी इस दौरान विचार किया गया। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब सरकार अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहनों की एक और किस्त जारी करने पर विचार कर रही है।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले बुधवार को बैंक प्रमुखों के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने बैंकरों को लोन वृद्धि को बेहतर बनाए रखने और अनुकूल प्रस्तावों को एनपीए बनने की आशंका में वापस नहीं लौटाने पर जोर दिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर