Railway Infrastructure: पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 31 हज़ार करोड़ से ज्यादा रेल परियोजनाओ की आधारशिला रखी

बिजनेस
कुंदन सिंह
कुंदन सिंह | Special Correspondent
Updated May 26, 2022 | 21:58 IST

चेन्नई में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर करीब 31 हज़ार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओ की आधारशिला रखी। जिसमें चेन्नई एग्मोर, कन्याकुमारी, मदुरई काठपाड़ी समेत 5 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास निर्माण की शामिल हैं।

Railway Infrastructure_PM Modi in Chennai
इन सभी रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का बनाया जाएगा  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी में दक्षिण भारत के 5 बड़े स्टेशनों के रिडेवलपमेंट प्रॉजेक्ट की आधारशिला रखी। इस स्टेशनों में चेन्नई का उपनगरीय रेलवे स्टेशन चेन्नई एग्मोर, काटपाडी जंक्शन, मदुरई, रामेश्वरम और कन्याकुमारी शामिल हैं। 

इन सभी रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का बनाया जाएगा।जहाँ पर यात्रियों सुविधाओं के साथ साथ स्टेशन को एक कॉमर्शियल हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रेल कनेक्‍ट‍िव‍िटी और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर से जुड़े बड़े प्रोजेक्‍ट्स की शुरूआत हो रही है जिसकी लागत कुल 21,400 करोड़ से ज्‍यादा है । इसके साथ ही मदुरै और टेनी के बीच ब्राडगेज लाइन, साथ ही तांबरम और चेंगलेपेट के बीच तीसरी लाइन भी शामिल है। पांच स्टेशनों की स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की अनुमानित कुल लागत 1803 करोड़ रुपए है। 

ये सभी स्टेशन उन्नत यात्री सुविधाओं को लैस होंगे

लैंड स्केपिंग से लेकर मल्टी मॉडल सुविधा, हवाई अड्डे जैसी रोशनी और पार्किंग सुविधाएं। इंटर-मॉडल कनेक्टिविटी, एस्केलेटर, लिफ्ट, सीढ़ी, स्काईवॉक द्वारा सभी प्लेटफार्मों तक जाने की व्यस्था। विशाल सभागार, प्रतीक्षालय ,दिव्यांगों के अनुकूल आधुनिक स्टेशन,  कुशल जल और ऊर्जा प्रबंधन उपाय, ट्रेन संचालन सुविधाओं और यात्री सुविधाओं का स्पष्ट विभाजन।

इसका उद्देश्य अधिक उपनगरीय सेवाओं के संचालन को सुविधाजनक बनाना है

500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह परियोजना पहुंच की सुविधा प्रदान करेगी और इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने यहां तांबरम और चेंगलपट्टू के बीच 30 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन भी समर्पित की, जिसे लगभग 590 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसका उद्देश्य अधिक उपनगरीय सेवाओं के संचालन को सुविधाजनक बनाना है।

यह परियोजना 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की जाएगी, और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके यात्रियों की सुविधा और आराम को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन समेत अन्य लोग शामिल हुए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर