PM Kisan Yojana: 10 करोड़ किसानों के लिए पीएम मोदी ने जारी किए 20 करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें 10वीं किस्‍त का स्‍टेटस

PM Kisan Yojana beneficiary status: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्‍त की रकम जारी कर दी है। लाभार्थी किसान आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं किस्‍त का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए बस कुछ स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा।

PM Kisan Yojana: 10 करोड़ किसानों के लिए पीएम मोदी ने जारी किए 20 करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें 10वीं किस्‍त का स्‍टेटस
PM Kisan Yojana: 10 करोड़ किसानों के लिए पीएम मोदी ने जारी किए 20 करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें 10वीं किस्‍त का स्‍टेटस (तस्‍वीर साभार : iStock) 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 के पहले दिन (शनिवार, 1 जनवरी) पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्‍त जारी कर अन्‍नदाताओं को नए साल का बड़ा तोहफा दिया। इसका लाभ करीब 10.09 करोड़ किसानों को मिलेगा, जबकि योजना के तहत लगभग 20,900 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। किसान इसे लेकर स्‍टेटस पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाती है। यह राशि सालाना आधार पर दो-दो हजार रुपये के तीन किस्‍तों में दी जाती है। नए साल 2022 के पहले दिन प्रधानमंत्री ने लाभार्थी किसानों के लिए जो राश‍ि जारी की है, वह साल 2021 की आखिरी किस्‍त है। इसके पहले 15 दिसंबर तक जारी होने की उम्‍मीद थी, लेकिन फिर इसे 1 जनवरी, 2022 को जारी करने का फैसला सरकार ने लिया।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment Updates: किसानों के बैंक खातों में डाले गए 1.8 लाख करोड़, पीएम मोदी बोले- नए साल में कोविड के खिलाफ मजबूती से लड़ेगा देश

पीएम मोदी ने साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को ट्वीट कर बताया था कि 2022 का पहला दिन किसानों को समर्पित होगा। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था, 'नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा।'

ऐसे चेक करें 10वीं किस्त का स्टेटस

अब जबकि प्रधानमंत्री ने नए साल के पहले दिन शनिवार को एक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये 10 करोड़ से अधिक किसानों के लिए 10वीं किस्‍त के तौर पर 20,900 करोड़ रुपये जारी किए हैं, किसान इसे लेकर स्‍टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान की आध‍िकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा, जहां उन्‍हें स्‍टेटस जानने के लिए उन्‍हें Farmers Corner के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

'अरे साहब यह मेरा ब्रांडेड केला है, एक बार मौका दीजिए'...जब लखनऊ के किसान ने पीएम मोदी से मांगा वक्‍त

पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान इसके बाद Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको वेबसाइट पर अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Get Report पर क्लिक करें, जिसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची सामने आ जाएगी। इसके बाद इसी लिस्‍ट में किसान इस योजना के तहत मिलने वाली 10वीं किस्‍त का स्‍टेटस चेक कर सकेंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर