नई दिल्ली। देश के संपन्न राज्यों में से गुजरात एक है। गुजरात में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी करीब तीन तोहफा देने वाले हैं। उन तीन तोहफों में से एक किसान सूर्योदय योजना(Kisan Suryodaya Yojana) है। इसके साथ साथ यू एन मेहता कॉर्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर से संबंद्ध अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल में टेली कॉर्डियोलॉजी के लिए मोबाइल ऐप तो गिरनार में रोपवे का उद्घाटन करेंगे। यहां पर हम किसान सूर्योदय योजना की खासियत के बारे में बताएंगे।
किसानों के हित में अलग अलग योजनाओं पर काम
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश के अन्नदाताओं तक खेती संबंधी बुनियादी सुविधाएं पहुंचे यह सरकार का कर्तव्य है। सरकार उस दिशा में आगे बढ़ रही है। उनका यह भी कहना है कि हर खेत को सिंचाई का साधन उपलब्ध हो यह एक सपना है और उसक सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों से मिलकर कई योजनाओं पर काम कर रही है।
किसान सूर्योदय योजना की खास बात
किसानों को संपूर्ण विकास ही सरकार का लक्ष्य
पीएम नरेंद्र मोदी बार बार कहते हैं कि देश में किसानों के लिए बुनियादी सुविधाओं को और बल देने की जरूरत है। हमें यह देखना होगा कि नीतियों किसानों की आवश्यकता के मुताबिक बने। देश में कृषि क्षेत्र का जितना अधिक विकास होगा उसका असर सेकेंडरी और सर्विस सेक्टर पर पड़ेगा। देश की बेहतरी के लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करना होगा। एनडीए की सरकार ने किसानों के खाते में रकम भेजने का जो फैसला किया उसका मकसद ही सिर्फ यह है कि किसान बिचौलियों के चंगुल में ना फंसे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।