PM Narendra Modi Tweet: कोरोना काल के बाद अब देश के आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबरें आनी शुरू हो गई हैं। अब खबर आई है कि एक साल में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल (Government e-Marketplace, GeM) पर 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसको लेकर ट्विटर पर खुशी जाहिर की।
MSME सेक्टर को सशक्त बना रहा है GeM प्लेटफॉर्म
जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से MSME सेक्टर को सशक्त बना रहा है। इसमें 57 फीसदी ऑर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से आए हैं। इस संदर्भ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'यह जानकर खुशी हुई कि GeM ने एक साल में 1 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू हासिल किया है!'
वार्षिक खरीद में वृद्धि
चालू वित्त वर्ष में खरीद पिछले वित्त वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक है, जब वार्षिक खरीद 38,580 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2019-20 में यह 22,991 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2018-19 में 17,462 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2017-18 में 6,188 करोड़ रुपये और वर्ष 2016-17 में वार्षिक खरीद 422 करोड़ रुपये थी।
विक्रेताओं की संख्या भी बढ़ी
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 में बाजार में विक्रेताओं की संख्या भी काफी बढ़ी है। यह बढ़कर 4,002,014 हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 1,396,468 थी। वित्त वर्ष 2019-20 में विक्रेताओं की संख्या 347,254 और वित्त वर्ष 2018-19 में 207,815 थी। वर्तमान वर्ष में खरीदारों की संख्या पिछले वर्ष के 52,096 से बढ़कर 59,130 हो गई।
पीयूष गोयल ने भी दी बधाई
कंज्यूमर अफेयर्स, फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि, 'सभी स्टेकहोल्डर्स विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के विक्रेताओं, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स और कारीगरों को बधाई।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।