PNG Price Hike Update: IGL ने गौतम बुद्ध नगर (Noida) और गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी की कीमत में 5.85 प्रति SCM का इजाफा किया है वहीं दिल्ली में पीएनजी के दाम 5 रुपये बढ़े हैं। इसके बाद राजधानी में पीएनजी की नई कीमत वैट समेत 41.61/SCM हो गई है।
वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में वृद्धि हुई है गौर हो कि IGL घरेलू फील्ड से प्राकृतिक गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है।
सीएनजी-पीएनजी के दाम में यह वृद्धि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने की है।अब नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की नई कीमत 41.71/SCM हो गई है यह बढ़ोतरी शुक्रवार यानी 1 अप्रैल से ही लागू हो गई है।
दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी की कीमत (CNG Price) में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है वहीं अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के भाव 63.38 रुपये किलो होंगे।
गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG) के खुदरा मूल्य में छह रुपये प्रति किलो और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) में 3.50 रुपये घन मीटर कम करने की घोषणा की है। यह कमी तब की गई है जब केंद्र सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम में आई तेजी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दिया है। इस निर्णय के साथ मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में सीएनजी का खुदरा मूल्य 60 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी की खुदरी कीमत 36 रुपये घन मीटर हो जायेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।