Post Office Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बैंक से ज्यादा मिलेगा ब्याज, हर महीने मिलेगा फायदा

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 27, 2022 | 13:30 IST

Post Office Income Scheme: अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश सुरक्षित जगह करना जरूरी होता है। वरना आपके द्वारा जमा किया गया पैसा डूब भी सकता है। इसलिए आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करने से आपको बेहतर मुनाफा होगा।

Post Office Income Scheme: Know National Savings Monthly Income Scheme Benefits
Post Office Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बैंक से ज्यादा मिलेगा ब्याज, हर महीने मिलेगा फायदा  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट (MIS) में निवेश कर आपको फायदा होगा।
  • इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
  • इस योजना में निवेश करने पर आपके अकाउंट में हर महीने पैसे आएंगे।

Post Office Income Scheme: जो लोग सरकारी योजना (Government Scheme) में पैसा लगाना चाहते हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट (National Savings Monthly Income Account, MIS) लाभदायक है। इंडिया पोस्ट की इस योजना में निवेशकों को हर साल 6.6 फीसदी ब्याज मिलता है। यह योजना इसलिए भी खास है क्योंकि इसके तहत आपक हर महीने फिक्स्ड इनकम मिलती है।

आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं:

PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये

कितना कर सकते हैं निवेश?
अगर आप भी इस योजना के तहत निवेश करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये है और जमा राशि 1000 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए। सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में यह सीमा 9 लाख रुपये है। यानी एक व्यक्ति एमआईएस में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है।

कौन खोल सकता है खाता? 
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट एक वयस्क द्वारा खोला जा सकता है, जॉइंट खाते में अधिकतम तीन वयस्क शामिल हो सकते हैं। नाबालिग या अस्वस्थ दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकता है। इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई नाबालिग अपने नाम पर अकाउंट खोल सकता है।

इस सरकारी योजना में मिलते हैं 2.5 लाख रुपये, ऐसे चेक करें अपनी पात्रता

योजना की खास बातें:

  • ब्याज खाता खोलने की तारीख से एक महीने बाद दिया जाता है और इसी तरह परिपक्वता तक देय होगा।
  • अगर खाताधारक द्वारा हर महीने ब्याज का दावा नहीं किया जाता है तो ऐसे ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
  • अगर जमाकर्ता द्वारा अतिरिक्त जमा किया जाता है, तो अतिरिक्त जमा राशि वापस कर दी जाएगी और खाता खोलने की तारीख से वापसी की तारीख तक सिर्फ पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ब्याज लागू होगा।

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको बनाएगी लखपति, हर महीने 1411 रुपये निवेश कर मिलेंगे 35 लाख

परिपक्वता की जानकारी
संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ एप्लिकेशन फॉर्म जमा करके खाता खोलने की तिथि से 5 साल की समाप्ति पर खाता बंद किया जा सकता है। अगर परिपक्वता से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो खाता बंद करा जा सकता है और राशि नामांकित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस कर दी जाएगी। ऐसे में पिछले महीने तक ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर