Post Office Income Scheme: जो लोग सरकारी योजना (Government Scheme) में पैसा लगाना चाहते हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट (National Savings Monthly Income Account, MIS) लाभदायक है। इंडिया पोस्ट की इस योजना में निवेशकों को हर साल 6.6 फीसदी ब्याज मिलता है। यह योजना इसलिए भी खास है क्योंकि इसके तहत आपक हर महीने फिक्स्ड इनकम मिलती है।
आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं:
PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये
कितना कर सकते हैं निवेश?
अगर आप भी इस योजना के तहत निवेश करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये है और जमा राशि 1000 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए। सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में यह सीमा 9 लाख रुपये है। यानी एक व्यक्ति एमआईएस में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है।
कौन खोल सकता है खाता?
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट एक वयस्क द्वारा खोला जा सकता है, जॉइंट खाते में अधिकतम तीन वयस्क शामिल हो सकते हैं। नाबालिग या अस्वस्थ दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकता है। इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई नाबालिग अपने नाम पर अकाउंट खोल सकता है।
इस सरकारी योजना में मिलते हैं 2.5 लाख रुपये, ऐसे चेक करें अपनी पात्रता
योजना की खास बातें:
परिपक्वता की जानकारी
संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ एप्लिकेशन फॉर्म जमा करके खाता खोलने की तिथि से 5 साल की समाप्ति पर खाता बंद किया जा सकता है। अगर परिपक्वता से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो खाता बंद करा जा सकता है और राशि नामांकित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस कर दी जाएगी। ऐसे में पिछले महीने तक ब्याज का भुगतान किया जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।