Post Office FD: FD पर चाहिए अधिक रिटर्न? तो चेक करें डाकघर की ब्याज दरें

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 07, 2021 | 12:13 IST

Post Office FD: अगर आप निवेश का कोई सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी एक बेहतर ऑप्‍शन (Investment Option) हो सकता है।

Post Office FD
FD पर चाहिए अधिक रिटर्न? तो चेक करें डाकघर की ब्याज दरें (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी में निश्चित ब्याज दर के जरिए कमाई की जाती है।
  • डाकघर की एफडी में निवेश करने से आपको कई लाभ मिलते हैं।
  • इसमें FD ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है।

Post Office FD: बैंक एफडी (Bank FD) उन निवेशकों के लिए पारंपरिक निवेश विकल्प (investment option) बनी हुई है जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। आज डाकघर (Post Office) फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी से 6.7 फीसदी तक की ब्याज दर दे रहा है, जो वार्षिक मुद्रास्फीति वृद्धि के करीब है।

डाकघर एफडी के फायदे
डाकघर की एफडी में निवेश करने से आपको कई सुविधाएं मिलती हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको रिटर्न के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी। यहां आपको तिमाही आधार पर ब्याज की सुविधा मिलती है। पोस्ट ऑफिस में FD में निवेश करना बहुत आसान है। आप पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 या 5 साल सहित अलग-अलग अवधि के लिए FD करवा सकते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे (Benfits of fixed deposit)

  • भारत सरकार आपको डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट पर गारंटी देती है।
  • निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है।
  • इसमें FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग) तरीकों से की जा सकती है।
  • आप एक से अधिक FD में निवेश कर सकते हैं।
  • FD अकाउंट ज्वाइंट भी हो सकता है।
  • 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आईटीआर (ITR) फाइल करते वक्त टैक्स में छूट मिलेगी।
  • आप FD को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

इतना मिलेगा ब्याज

  • 7 दिन से लेकर एक साल तक की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है।
  • 1 साल 1 दिन से 2 साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है।
  • वहीं 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है।
  • 3 साल एक दिन से लेकर 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस में FD में निवेश करने के लिए आप चेक या नकद में भुगतान करके खाता खोल सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये से खाता खोला जा सकते हैं और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर