Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको बनाएगी लखपति, हर महीने 1411 रुपये निवेश कर मिलेंगे 35 लाख

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 20, 2022 | 14:36 IST

Post Office Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में आप हर महीने 1,411 रुपये जमा कर 35 लाख रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

Post Office Small Saving Scheme: Invest Rs 1411 per month to get Rs 35 lakh on maturity
Post Office Scheme: हर महीने 1411 रुपये निवेश कर पाएं 35 लाख, जानें कैसे (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में आपको बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।
  • ग्राम सुरक्षा योजना के प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।
  • निवेशक इस स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं।

Post Office Scheme: निवेशकों के लिए सरकार की कई योजनाएं उपलब्ध हैं। पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) में किया जाने वाला निवेश एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो निवेश के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। आज हम आपको बढ़िया मुनाफे वाली एक ऐसी ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लखपति बन सकते हैं। 

हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) की। इस योजना में आप एक महीने के 1500 रुपये जमा करवाकर 35 लाख रुपये पा सकते हैं। युवाओं के लिए यह पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश के लिए बेहद लाभदायक है। ग्राम सुरक्षा योजना में 19 साल या उससे अधिक आयु के सभी लोग निवेश कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

PPF Calculator: बनना है करोड़पति? जानें अपने पीपीएफ खाते में कैसे जमा कर सकते हैं 1 करोड़ रुपये

योजना से जुड़ी खास बातें
ग्राम सुरक्षा योजना में कम से कम 10,000 रुपये से लेकर के 10 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। इसमें प्रीमियम भरने के कई विकल्‍प दिए जाते हैं। निवेशक किश्‍त का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कर सकते हैं। बीमित राशि के साथ बोनस निवेशक की 80 वर्ष की आयु पर मिलती है। अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो यह राशि उसके कानूनी उत्तराधिकारी या नॉमिनी को दी जाती है।

PPF Calculator: हर महीने 12500 रुपये निवेश कर इकट्ठा कर सकते हैं 1.5 करोड़ रुपये

कैसे मिलेंगे 35 लाख रुपये?
ग्राम सुरक्षा पॉलिसी में अगर 19 साल का व्यक्ति 10 लाख रुपये जमा करता है, तो 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1,515 रुपये होगा। 58 साल के लिए यह 1,463 रुपये और 60 साल के लिए यह 1,411 रुपये होगा। 55 साल की बीमा के लिए परिपक्वता लाभ 31.60 लाख रुपये है, जबकि 58 साल की पॉलिसी के लिए यह 33.40 लाख रुपये और 60 साल का मैच्योरिटी बेनिफिट 34.60 लाख रुपये है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर