इस साल कम हो सकता है आलू, टमाटर, मिर्च का उत्पादन, क्या बढ़ेगा दाम?

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Jul 15, 2022 | 15:33 IST

2020-21 की तुलना में 2021-22 में आलू, टमाटर और लाल एवं हरी मिर्च का उत्पादन कम रह सकता है। इनके साथ ही मसालों के उत्पादन में भी कमी का अनुमान है।

Potato tomato chilli production may decrease this year know if the price increase
क्या उत्पादन कम होने से बढ़ जाएंगे आलू, टमाटर, प्याज और मिर्च के दाम?  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली। कई महत्वपूर्ण मसालों, आलू, टमाटर और लाल और हरी मिर्च दोनों का उत्पादन 2020-21 की तुलना में 2021-22 में कम रहने का अनुमान है। बागवानी फसल और क्षेत्र के आंकड़ों के दूसरे अग्रिम अनुमान से पता चलता है कि फलों, सब्जियों और शहद के उत्पादन में सामान्य वृद्धि की उम्मीद है, जबकि मसाले, फूल, सुगंधित और औषधीय पौधों और रोपण फसलों के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में कमी होगी।

प्याज, आलू, टमाटर, मिर्च का इतना हो सकता है उत्पादन
हालांकि, कृषि और किसान कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में कुल बागवानी उत्पादन 341.63 मिलियन टन (एमटी) होने का अनुमान है, जो 2020-21 के उत्पादन में लगभग 7.03 मीट्रिक टन या 2.10 प्रतिशत की वृद्धि है। डेटा के मुताबिक, 2020-21 में 26.64 मीट्रिक टन के मुकाबले प्याज का उत्पादन 31.70 मीट्रिक टन होने का अनुमान है। 2020-21 में 56.17 मीट्रिक टन की तुलना में आलू का उत्पादन 53.58 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है, जबकि 2020-21 में 21.18 मीट्रिक टन की तुलना में टमाटर का उत्पादन 20.34 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है। हरी मिर्च के लिए, यह पिछले साल 4.3 मीट्रिक टन की तुलना में इस वर्ष 4.2 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है, जबकि लाल मिर्च (सूखे) का उत्पादन पिछले वर्ष 1.8 मीट्रिक टन के मुकाबले 2 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है।

कीमतों पर क्या पड़ेगा असर?
यह पूछे जाने पर कि क्या इन अनुमानों का बाजार कीमतों पर असर पड़ेगा, आलू और प्याज व्यापारी संघ के प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने कहा, "ये मार्च 2022 तक के आंकड़े हैं जो सरकार अभी जारी कर रही है। लोगों ने मार्च तक उपज का उपभोग कर लिया है। बाजार में अब हमारे पास जो कुछ भी है वह अप्रैल, मई और जून का है, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।"

शर्मा, (जो दिल्ली के फेडरेशन ऑफ फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेड एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी हैं) ने यह भी कहा कि बाजार में मौजूदा उपज अक्टूबर तक उपयोग में रहेगी, क्योंकि बारिश के महीने इनमें से किसी से भी ज्यादा कुछ नहीं लाते हैं। कुल मिलाकर, फलों का उत्पादन 2020-21 में 102.48 मीट्रिक टन की तुलना में 107.10 मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जबकि सब्जियों का उत्पादन 2020-21 में 200.45 मीट्रिक टन की तुलना में 204.61 मीट्रिक टन होने का अनुमान है।

मसालों का उत्पादन भी कम रहने का अनुमान
मसालों में अजवाइन, इलायची, दालचीनी, धनिया, जीरा, जायफल और काली मिर्च का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में कम रहने का अनुमान है। कृषि विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि सभी प्रमुख वृक्षारोपण फसलों - सुपारी, काजू और नारियल का उत्पादन भी पिछले वर्ष की तुलना में कम होने का अनुमान है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर