Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: जन-धन खाते में पहुंच रहे हैं रुपए, जानिए किसे कब मिलेगी राशि

Jan Dhan Yojana : कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन है। सरकार गरीबों को राहत देने के लिए जन धन खातों में रुपए डाल रही है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY acount online: Rupees are sendig on Jan-Dhan account, know who will get the amount when
जनधन खाते मे पहुंच रहे हैं रुपए 
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच सरकार गरीबों को राहत दे रही है
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत महिलाओं के खातों में सीधे 500 रुपए जमा कराए जा रहे हैं
  • इस योजना के तहत 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच रुपए भेजे जा रहे हैं

नई दिल्ली : भारतीय बैंकों का एसोसिएशन (आईबीए) ने हाल ही में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत महिलाओं के खातों में सीधे 500 रुपए जमा करने के लिए कहा। यह घोषिणा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.7 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा करते हुए महिला जन धन खाताधारकों को आश्वासन दिया था कि  3 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले तीन महीनों के लिए उनके खातों में 500 रुपए जमा किए जाएंगे। कोरोनो वायरस को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित वर्गों को राहत देने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं। अब यह रुपए जरूरतमंदों के खाते में पहुंच रहे हैं।

इस दिन आएंगे आपके खाते में रुपए
इस योजना के तहत 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच रुपए भेजे जा रहे हैं। आईबीए ने कहा था कि क्रमबद्ध रूप से धन निकासी सुनिश्चित करने के लिए राशि जमा की जाएगी। यह धन महिलाओं के बैंक खातों में उनके जन धन खाता संख्या के आखिरी अंकों के अनुसार डाला जा रहा है।

खाता संख्या में 0 और 1 आखिरी अंक वाले खाता धारकों को 3 अप्रैल को धन प्राप्त हुआ होगा। 
खाता संख्या में में 2 या 3 आखिरी अंक वाले खाता धारकों को 4 अप्रैल को प्राप्त हुआ होगा।
खाता संख्या में 4 और 5 आखिरी अंक वाले खाता धारकों को 7 अप्रैल को प्राप्त होगी।
खाता संख्या में 6 और 7  आखिरी अंक वाले खाता धारकों को 8 अप्रैल को रुपए पहुंचेगा।
खाता संख्या में 8 और  9 आखिरी अंक वाले खाता धारकों को 9 अप्रैल को प्राप्त होगा।

यहां से निकालें पैसा
लाभार्थी इस पैसे को निकटतम एटीएम से निकाल सकते हैं और उसे अपनी बैंक की शाखाओं में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की सलाह दी गई है।

खातों में 3 महीने तक आएंगे 500 रुपए
सरकार की तरफ से जनधन योजना के तहत जिन महिलाओं ने खाते खोले हैं उन्हें हर 500 रुपए दिए जाएंगे। यह धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है और अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी। 

तीन महीने तक दिए जाएंगे गैस सिलेंडर मुफ्त
सरकार ने महिलाओं को एक और तोहफा दिया है। उज्जवला योजना के तहत जिन 8.5 करोड़ महिलाओं ने अपने नाम पर गैस कनेक्शन लिए हैं उन्हें अगले तीन महीने तक गैस के सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे।

जीरो बैलेंस पर खोले जाते हैं जन-घन खाते
गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाते हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर