Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में पेट्रोल में 34 पैसे/लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपए 84 पैसे हो गई है। वहीं एक लीटर डीजल 94 रुपए 57 पैसे में मिलेगा। तो हर दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफे के चलते आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 102.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। भोपाल में पेट्रोल 114.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 103.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 106.43 रुपए प्रति लीटर हैं, वहीं यहां डीजल 97.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 103.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.92 रुपए प्रति लीटर है।
देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं।
बढ़ोतरी का यह लगातार चौथा दिन है। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल की कीमतों में अब पिछले 23 दिनों में से 19 बार बढ़ोतरी हुई है, जिससे दिल्ली में इस दौरान इसकी खुदरा कीमत में 5.95 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।