नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया को संकट से उबारने में भारत की भूमिका सबसे अहम होने वाली है। तीन दिनों तक चलने वाले इस डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटेन की ओर से किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उनकी सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
दुनिया की खुली अर्थव्यवस्थाओं में भारत भी एक-पीएम
पीएम ने कहा, 'दुनिया में सबसे ज्यादा खुली अर्थव्यवस्थाओं में भारत भी एक है। भारत में बड़ी कंपनियों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए हम उनके लिए रेड कॉर्पेट बिछा रहे हैं। भारत कंपनियों के लिए जिस तरह के अवसर दे रहा है, वैसी सुविधाएं बहुत कम देशों में हैं। कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर यह दिखाया है कि भारत का फार्मा उद्योग इस देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक उपहार है। इसने दवाओं की कीमत कम करने में प्रमुख भूमिका निभाई है।'
'भारत के लोग स्वभाव से ही सुधारक हैं'
उन्होंने कहा, 'भारत के लोग स्वभाव से ही सुधारक हैं। इतिहास हमें बताता है कि भारत ने सभी चुनौतियों चाहे वह सामाजिक हों या आर्थिक उन सभी पर विजय पाई है। एक तरफ भारत इस वैश्विक महामारी से मजबूती के साथ लड़ रहा है तो दूसरी ओर अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने पर भी समान रूप से ध्यान दे रहा है।'
पीएम ने कहा कि इस समय में रिवाइवल के बारे में बात करना स्वाभाविक है। ऐसा मानना है कि दुनिया के रिवाइवल में भारत प्रमुख भूमिका निभाएगा।
इस कार्यक्रम में 250 वक्ता रखेंगे अपनी बात
इस कार्यक्रम का विषय ‘बी द रिवाइवल : इंडिया एंड अ बैटर न्यू वर्ल्ड’ रखा गया है। इसमें 30 देशों के 5000 वैश्विक प्रतिभागियों को, 75 सत्रों में 250 वैश्विक वक्ता अपनी बात रखने वाले हैं। इससे पहले पीएम ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘इंडिया इंक कॉर्प की ओर से आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक को मैं कल दोपहर डेढ़ बजे संबोधित करूंगा। यह मंच वैश्विक सोच वाले नेताओं को और उद्योग जगत के कर्णधारों को एक साथ लाता है जो कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और भारत की चुनौतियों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।