नई दिल्ली। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने 27 जून 2022 तो अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने विधानसभा में बजट (Punjab Budget 2022) पेश किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार के पहले बजट (वित्त वर्ष 2022-23 के लिए) में कई राहतों की घोषणा की गई। वित्त मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के कुछ दिनों बाद ही चुनावी वादों को पूरा किया है। सरकार ने 26454 कर्मचारियों की नई भर्ती को मंजूरी दी। अगले कुछ महीनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अलावा सरकार ने36,000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी अहम फैसला लिया है।
फ्री में होगी 300 यूनिट घरेलू बिजली की आपूर्ति
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सभी नागरिकों को 1 जुलाई 2022 से 300 यूनिट घरेलू बिजली की आपूर्ति मुफ्त में उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पंजाब की जनता को इससे बड़ी राहत मिलेगी। आप वित्त मंत्री ने विश्वास दिलाया कि वे इस योजना को वित्तपोषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने का एक- एक पैसा सिर्फ लोगों के कल्याण के लिए खर्च होगा।
बजट में की गई मुख्य घोषणाएं-
'एक विधायक एक पेंशन' की हुई शुरुआत
पंजाब के मुख्यमंत्री ने 'एक विधायक एक पेंशन' (One MLA, One Pension) की शुरुआत की है। इससे पहले कई पूर्व विधायकों को एक से ज्यादा पेंशन मिल रही थी। लेकिन अब इस फैसले से सालाना 19.53 करोड़ रुपये की बचत होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।