नई दिल्ली : एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी भारत के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दमानी की कुल नेटवर्थ 14 फरवरी को 13.30 बिलियन डॉलर है, जो लक्ष्मी मित्तल की 13.10 बिलियन डॉलर, गौतम अडानी की 10.9 बिलियन डॉलर और सुनील मित्तल की 9.62 बिलियन डॉलर से अधिक थी।
13 फरवरी को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया और यह ऑल टाइम उच्च स्तर 2,559 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के संस्थागत निवेशकों के लिए 5 फरवरी को शेयर बिक्री की घोषणा करने के बाद शेयर की कीमतों में उछाल आया। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि इसके प्रमोटर 2.28 प्रतिशत तक शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेंगे। जिससे 3,032.5 करोड़ रुपए आएंगे।
प्रमोटर राधाकिशन दमानी, गोपीकिशन एस दमानी, श्रीकंतादेवी आर दमानी और किरणदेवी जी दमानी शेयर सेल के तहत कुल 1.48 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। शेयर 2,049 रुपए के फ्लोर प्राइस पर बेचे जाएंगे। ऑफर फॉर सेल 14 फरवरी को नन रिटेल निवेशको के ओपन हुआ। जबकि रिटेल इंवेस्टर्स 17 फरवरी सोमवार को बोली लगा सकते हैं।
कंपनी को 21 मार्च, 2017 को 39,988 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण में सूचीबद्ध किया गया जो कि 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।