दिवाली से पहले रेलवे का तोहफा, आज से चला रहा है Special Shatabdi Express ट्रेन, जानिए विस्तार में

दीपावली से पहले भारतीय रेलवे ने 28 अक्टूबर से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया है। इसके लिए बुकिंग 25 अक्टूबर से शुरू हुई।

Railway gift before Diwali, special Shatabdi Express train started from 28 October, Know in detail 
शताब्दी एक्सप्रेस  |  तस्वीर साभार: BCCL

कोरोना वायरस की वजह लागू किए गए लॉकडाउन के चलते 25 मार्च बंद ट्रेन सेवा को एक मई से श्रमिक ट्रेन सेवा के तौर पर फिर शुरू की गई। उसके बाद मई में ही 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। डिमांड के अनुसार धीरे-धीरे ट्रेन सेवा का विस्तार किया जा रहा है। हालांकि स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों का अभी तक परिचालन शुरू नहीं हुआ है। इस कड़ी में दिवाली से पहले भारतीय रेलवे आज (28 अक्टूबर) से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस (Special Shatabdi Express) चला रहा है। इसके अलावे भुज और बरेली के बीच दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया। बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर 25 अक्टूबर, 2020 से शुरू की गई। सभी ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्वड हैं।

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, ट्रेन नंबर 02009/ 02010

  1. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शताब्‍दी एक्‍सप्रेस रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी।
  2. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे अहमदाबाद के लिए चलेगी होगी। उसी दिन 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी।
  3. वापसी  अहमदाबाद से 14.45 बजे मुंबई के लिए चलेगी। उसी दिन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
  4. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद एवं नडियाद स्‍टेशनों पर रुकेगी। 
  5. इस ट्रेन में एसी एक्जीक्‍यूटिव चेयर कार और एसी चेयरकार डिब्‍बे होंगे।

भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन 04321/04322

  1. भुज-बरेली पहली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को भुज से 05.05 बजे बरेली के लिए चलेगी।
  2. अगले दिन 8.35 बजे बरेली पहुंच जाएगी। 
  3. वापसी में यह ट्रेन बरेली-भुज स्पेशल ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से 06.35 बजे चलेगी।
  4. अगले दिन 09.30 बजे भुज पहुंचेगी। 
  5. इस ट्रेन को 28 अक्‍टूबर से 2 दिसंबर 2020 तक चलाया जाएगा

भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन 04311/04312 

  1. दूसरी ट्रेन भुज से बरेली के लिए हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भुज से 14.05 बजे चलेगी, अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचने का टाइम है।
  2. यह ट्रेन 26 अक्‍टूबर से 30 नवंबर 2020 तक चलेगी।
  3. वापसी में हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होगी, अगले दिन 12.05 बजे भुज पहुंचेगी।
  4. यह ट्रेन 27 अक्‍टूबर से 1 दिसंबर 2020 तक चलाई जाएगी।

भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान गांधीधाम बीजी, बीजी, भीलडी, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जंक्शन, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जंक्शन, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर