RBI Regulated Market Timings: सोमवार से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केंद्रीय बैंक रेग्युलेटेड मार्केट (RBI Regulated Markets) के समय में बदलाव कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने आरबीआई रेग्युलेटेड मार्केट के लिए कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से पहले वाले समय को बहाल कर दिया है। आज से आरबीआई के रेगुलेटेड मार्केट्स में ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी। जबकि पहले बाजार सुबह 10 बजे से खुल रहे थे।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया था ऐलान
इस महीने तीन दिनों तक चली मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा था कि मुद्रा विनिमय बाजार के खुलने का समय दोबारा कोविड-19 के पहले के समय यानी 9 बजे कर दिया गया है।
इस संदर्भ में आरबीआई ने एक रिलीज भी जारी की। केंद्रीय बैंक ने इसमें कहा कि कोरोना काल में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद बाजार कारोबार का समय दोबारा महामारी के पहले यानी सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। कोरोना काल में कारोबार सुबह 10 बजे से शुरू करने का फैसला लिया गया था।
ये हैं नए टाइमिंग्स
*मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार करने वालों के अलावा
(इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022: दिग्गज बताएंगे सोच एवं कल्पना को जमीन पर उतारने की कहानी। Visit: IEC 2022)
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।