New Delhi: आजकल सोशल मीडिया पर झूठी खबरें धुएं की तरह फैलती हैं। बात जब पैसों की आ जाती है, तो सब और भी ध्यान देने लग जाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध हर जानकारी सही हो। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नोटो पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जगह किन्हीं अन्य लोगों के चेहरों से बदलेगा। अब इस संदर्भ में केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट कहा है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। मौजूदा समय में भारतीय करेंसी या नोट पर सिर्फ गांधी जी की ही तस्वीर छपती थी।
क्या है मामला?
दरअसल पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही थी भारतीय रिजर्व बैंक नोट पर छपने वाली तस्वीरों में दो महान पुरुषों को जगह देने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय नोटों पर रवींद्र नाथ टैगोर और मिसाइल मैन कहे जाने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो दिखाई देगी, ना कि महात्मा गांधी की। अब केंद्रीय बैंक ने इन रिपोर्ट्स को फर्जी बताया है।
PM मोदी ने लॉन्च की सिक्कों की नई सीरीज, नेत्रहीन लोगों को होगी और भी आसानी
आपकी जेब में पड़ा नोट असली है या नकली?
आज कल ज्यादातर लोग डिजिटल लेनदेन ही करते हैं। लेकिन कैश ट्रांजैक्शन करने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए कयोंकि आपके घर में नकली नोट का आना कोई नई बात नहीं है। कई बार लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है और वे नकली नोट ले लेते हैं। नोट असली है या नहीं, यह जानना आपके लिए मुश्किल भी हो सकता है। ऐसे में जनता को धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने नकली नोट की पहचान के लिए कई संकेत भी दिए हैं।
अभी कर लो चेक, नकली हो सकता है आपकी जेब में पड़ा नोट
जब आप अपनी आंख के सामने नोट को 45 डिग्री के एंगल पर घुमाएंगे, तो खास जगहों पर नोट का मूल्य लिखा हुआ दिखाई देगा। नोट पर देवनागरी में भी उसका मूल्य लिखा होता है और साथ ही India लिखा हुआ भी दिखाई देता है। नोट को थोड़ा टेढा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीले में बदलता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।