मुंबई: येस बैंक के ग्राहको के लिए आरबीआई राहत भरी खबर लेकर आया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिदांस दास ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि येस बैंक पर लगाई गई पाबंदियों को बुधवार से हटा लिया जाएगा और 26 मार्च को नया बोर्ड कामकाज संभालेगा। उन्होंने बैंक के ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनका पैसा सुरक्षित है और उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
सरकार और आरबीआई ने उठाए सख्त कदम
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि येस बैंक को बचाने के लिए हमने सख्त कदम उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार और आरबीआई ने सही समय पर कदम उठाते हुए लोगों को आश्वस्त किया। आरबीआई गवर्नर ने कहा, 'देश का बैंकिंग सेक्टर मजबूत और सुरक्षित हाथ में है। प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का अर्थव्यवस्था मे और वित्तीय स्थिरता में महत्वपूर्ण योगदान है। येस बैंक के पास पैसों की कोई कमी नहीं, और अगर जरूरत पड़ी तो आरबीआई लिक्विडिटी बढ़ाने में बैंक की मदद करेगा।'
कोरोना अर्थव्यवस्था को करेगा प्रभावित
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि येस बैंक फिर से जोरदार वापसी करेगा और उसके ग्राहकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। वहीं कोरोना वायरस को लेकर बात करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा, 'भारत इस महामारी से अछूता नहीं रहा है और पहले से ही 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। युद्ध स्तर पर सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड 19 व्यापार चैनलों के माध्यम से भारत को सीधे प्रभावित कर सकता है, जिसमें चीन का जोखिम अपेक्षाकृत अधिक है।'
कोरोना से निपटने के लिए आरबीआई के पास भी हैं उपाय
उन्होंने कहा, 'कोरोना को लेकर सरकार और आरबीआई के बीच बेहतर तालमेल बना हुआ है। कोरोना वायरस से देश के ट्रेड चैनल्स पर असर पड़ेगा। मौद्रिक नीति की बैठक के दौरान कोरोना से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर चर्चा की जाएगी। पिछले कुछ दिनों में वित्तीय स्थिरता के लिए रिजर्व बैंक और सरकार ने कई कदम उठाए हैं। कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास और भी कई उपाय हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।