नई दिल्ली: नए साल के मौके पर आरबीआई ने दृष्टिबाधित की मदद के लिए मणि एप पेश किया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया गया है ये मोबाइल एप नोट की पहचान करने में मदद करेगा। यानी इस एप का इस्तेमाल कर दृष्टिबाधित व्यक्ति भी नोट की पहचान कर सकेंगे। मोबाइल एडेड नोट ऑथेंटिकेशन (मणि) एप को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने बुधवार को जारी किया है।
ध्यान रहे कि केंद्रीय बैंक द्वारा पेश किया गया ये एप नोट कितने रुपये का है (यानी नोट का मूल्य पहचानने में मदद करता है)। यूजर इस एप को डाउनलोड करने के बाद, कैमरे के जरिए नोट को स्कैन किया जा सकेगा। स्कैन के बाद एप बोलकर बताएगा कि नोट कितने का है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नोट का मूल्य बताया जाएगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस एप के जरिये यह पता नहीं लगेगा कि नोट असली है या नकली।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।