RBI Monetary Policy Review Announcement: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी छह-सदस्यीय मौद्रिक नीति कमिटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद मौद्रिक नीति समीक्षा जारी की। तीन दिनों तक चली इस बैठक में रेपो रेट बदलाव को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। वह चार प्रतिशत पर बना रहेगा। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति कमिटी ने मौजूदा स्तर पर रेपो रेट को छोड़ने का फैसला किया है। रेपो रेट में बदलाव नहीं होने का मतलब ये हुआ कि आपको ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिलेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखा। गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति कमिटी की बैठक के बाद कहा कि आरबीआई का रूख उदार बना रहेगा।
शक्तिकांत दास ने कहा कि परिवारों पर कोविड- 19 के प्रभाव को कम करने के लिये उन्हें अब सोने के एवज में मूल्य का 90% तक कर्ज दिया जाएगा, वर्तमान में यह 75% तक दिया जा रहा है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि स्टार्टअप को बैंक लोन के लिहाज से प्राथमिक क्षेत्र का दर्जा दिया गया।
मौद्रिक नीति कमिटी (एमपीसी) की 24वीं बैठक हुई। कोरोना संकट के बीच तीसरी बैठक हुई। तेजी से बदलते आर्थिक परिवेश और वृद्धि परिदृश्य के कमजोर होने के साथ एमपीसी की बैठक समय से पहले दो बार हो चुकी है। पहली बैठक मार्च में और उसके बाद मई, 2020 में दूसरी बैठक हुई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।