Reliance AGM Meeting 2022, Mukesh Ambani AGM Speech 2022: सभी की निगाहें रिलायंस के 5G रोलआउट के ऐलान पर टिकी हुई हैं। हाल ही में स्पेक्ट्रम नीलामी में कंपनी ने 88,078 करोड़ रुपये (करीब $11 अरब) की खरीदारी की है। आय बढ़ाने के लिए भी कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। बाजार को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के IPO का भी इंतजार है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल इसको लेकर किसी ऐलान की संभावना नहीं है।
RIL की पिछली 5 बड़ी एजीएम घोषणाएं-
एजीएम पर ET Now स्वदेश के मैनेजिंग एडिटर निकुंज डालमिया का नजरिया
रिलायंस की एजीएम को लेकर अपना नजरिया साझा करते हुए ET Now स्वदेश के मैनेजिंग एडिटर ने कहा कि एजीएम को लेकर शेयर बाजार ज्यादा उत्साहित नहीं है। एजीएम में 5G रोलआउट और न्यू एनर्जी को लेकर ऐलानों पर खास नजर रहेगी। साथ ही निकुंज डालमिया ने कहा कि कंपनी के नए उत्तराधिकार को लेकर भी कोई घोषणा फिलहाल तो संभव नहीं और बाजार भी कोई उम्मीद नहीं लगा रहा है।
कहां देखें रिलायंस की एजीएम?
कंपनी की AGM को आप डायरेक्ट Reliance AGM Live के अलावा ट्विटर, फेसबुक, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देखा सकते हैं। कंपनी ने एक व्हाट्सएप (Whatsapp) नंबर भी जारी किया है, आप वहां जाकर भी एजीएम के सभी अपडेट्स पा सकते हैं। आपको केवल इस नंबर (7977111111) पर जाकर Hi लिखना है और चैटबॉट पर आपको सारी जानकारियां मिल जाएंगी।
रिलायंस को कई मामलों में पड़ाछ चुकी है अडानी की कंपनी
हाल ही के वर्षों में काफी तेजी से बढ़ा है अडानी ग्रुप (Adani Group), कंपनी कई क्षेत्रों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ चुकी है। ऐसे में इस एजीएम का महत्व और बढ़ जाता है, देखना होगा की मुकेश अबांनी ग्रोथ के लिए क्या बड़े ऐलान करेंगे। नेटवर्थ के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार 29 अगस्त 2022 तक गौतम अडानी 136 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर हैं और वहीं मुकेश अंबानी करीब 93 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ 11वें पायदान पर हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।