रिलायंस जियो का चौथी तिमाही में मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 4173 करोड़ रुपए हुआ

Reliance Jio: रिलायंस जियो का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान स्टैंडअलोन मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 14854 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वाले वित्तवर्ष में कंपनी को 12071 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

jio
फाइल फोटो 

मुंबई: रिलायंस जियो का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 4173 करोड़ रुपए रहा। कंपनी मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ये रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल यानि मार्च 2021 की तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3360 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आपरेशंस से स्टैंडअलोन आय 20 फीसदी बढ़कर 20901 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपी को 17358 करोड़ रुपए की आय हुई थी।

रिलायंस जियो का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान स्टैंडअलोन मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 14854 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वाले वित्तवर्ष में कंपनी को 12071 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

Jio New Plan: जियो ने लॉन्च किया 259 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान

31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में जियो की स्टैंडअलोन ऑपरेशंस से आय 10.3 फीसदी बढ़कर 77356 करोड़ रुपए हो गई। वर्ष 2020-21 में कंपनी को ऑपरेशंस से 70127 करोड़ रुपए की आय हुई थी।

क्या खत्म होगी जियो की बादशाहत? करोड़ों ग्राहकों ने छोड़ा साथ

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर