इस एयरलाइन ने दिया सस्ते में हवाई सफर करने का शानदार मौका, सिर्फ 926 रुपये में बुक करें टिकट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 25, 2022 | 13:00 IST

Republic Day sale: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने घरेलू हवाई यात्रियों के लिए राइट टू फ्लाई सेल के नाम से खास ऑफर की शुरुआत की है।

Republic Day sale: Go First Right to Fly Sale
926 रुपये में करें हवाई सफर, Go First दे रही है शानदार मौका  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • गो फर्स्ट ने यात्रियों को सस्ते में हवाई सफर करने का मौका दिया है।
  • कंपनी ने Right to Fly Sale के नाम से खास ऑफर की शुरुआत की है।
  • यात्री सिर्फ 926 रुपये में हवाई टिकट बुक कर सकते हैं।

Republic Day sale: अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गो फर्स्ट (Go First) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आप बेहद कम कीमत पर हवाई यात्रा कर सकते हैं। गो फर्स्ट एयरलाइन आपको सिर्फ 926 रुपये में हवाई सफर करने का शानदार मौका दे रही है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले एयरलाइन ने उड़ान भरने वालों के लिए सस्ती टिकट की पेशकश की है।

हालांकि, यह ऑफर सिर्फ घरेलू यात्रा के लिए है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोई छूट नहीं दी गई है। कंपनी ने 'राइट टू फ्लाई' सेल (Right to Fly) के नाम से इस ऑफर की शुरुआत की है। पेशकश के तहत गो फर्स्ट यात्रियों को देश भर में सस्ती दरों पर उड़ान भरने का मौका दे रही है। लेकिन, यह ऑफर न तो राउंड-ट्रिप के लिए है और इसे किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा भी नहीं जा सकता है।

शून्य रिशेड्यूलिंग शुल्क के लिए नियम और शर्तें

  • ऑफर के तहत आप 22 जनवरी से 27 जनवरी 2022 तक बुकिंग करा सकते हैं।
  • यात्रा की अवधि 11 फरवरी से 31 मार्च 2022 के बीच होनी चाहिए।
  • सेल के तहत बुक किए गए टिकटों पर प्रस्थान की तारीख से 3 दिन पहले तक शून्य परिवर्तन शुल्क होगा।
  • यात्रियों को 15 किलो तक के बैगेज अलाउंस की सुविधा मिलेगी।
  • कैंसिलेशन फीस मानक नियमों और शर्तों के अनुसार होगी।

अन्य नियम और शर्तें

  • बुकिंग अवधि- 22 जनवरी से 27 जनवरी 2022 तक
  • यात्रा अवधि- 12 फरवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक 
  • यह प्रोमो सिर्फ डायरेक्ट डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही लागू है।

एयरलाइन ने प्रस्ताव के तहत उपलब्ध सीटों की संख्या का उल्लेख नहीं किया, लेकिन यह साझा किया है कि टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। Right to Fly Sale ऑफर के तहत टिकट बुक करने के लिए आप Book Flight Ticket पर क्लिक करें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर