LPG Cylinder Price Today, 1 September 2022: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। 1 सितंबर 2022 से सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) के दाम को फिर से कम कर दिया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद दिल्ली में एक 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1885 रुपये का हो गया है। पहले इसका दाम 1976 रुपये था।
प्रमुख शहरों में इतना है दाम
इसी तरह, अब कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले की 2,095.50 रुपये के मुकाबले 1,995.50 रुपये हो गई है, मुंबई में यह 1936.50 रुपये से नीचे 1,844 रुपये और चेन्नई में 2,141 रुपये के बजाय 2,045 रुपये हो गई है।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
पिछले महीने, 1 अगस्त 2022 से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 36 रुपये सस्ती हुई थी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कोई बदलाव नहीं हुआ है। 6 जुलाई 2022 से इसकी कीमत समान है। गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,053 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये, मुंबई में 1,052 रुपये और चेन्नई में 1,068 रुपये है।
मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) की वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में भारी उछाल आया था। एक समय में कच्चा तेल (Crude Oil Price) 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। इसकी वजह से दुनियाभर में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि, अब हाल के दिनों में इसमें गिरावट आई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।