नई दिल्ली: सरकार अब बचत बॉन्ड की बिक्री नहीं करेगी जो 7.75% ( टैक्स योग्य आधार पर) रिटर्न देती है। यह रिटायर लोगों के बीच एक लोकप्रिय निवेश का जरिया था, जो इसमें निवेश करते थे जो 4-6 वर्षों की लॉक-इन अवधि थी, जो बॉन्डधारक की उम्र पर निर्भर करता था। दूसरों के लिए कोई छूट नहीं था। सरकार ने 7.75% बचत (टैक्स योग्य) बॉन्ड योजना को 28 मार्च को बैंकिंग कारोबार समाप्त होने के समय से वापस लेने का फैसला किया है। सरकार ने यह फैसला घटती ब्याज दरों को देखते हुए किया है।
इस नाम से जाना जाता है बॉन्ड
सरकार के इन बॉन्ड को सामान्य तौर पर आरबीआई बॉन्ड या भारत सरकार के बॉन्ड के नाम से जाना जाता है। खुदरा निवेशकों के बीच ये बॉन्ड काफी पसंद किया जाता है। इन बॉन्ड में निवेश करने वाले अपनी मूल राशि की सुरक्षा के साथ साथ नियमित आय को ध्यान में रखते हुए निवेश करते हैं। प्रवासी भारतीय इन बॉन्ड में निवेश के पात्र नहीं हैं।
रिजर्व बैंक ने ये ऐलान किया...
रिजर्व बैंक की बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है, भारत सरकार अधिसूचित करती है कि 7.75 प्रतिशत बचत (टैक्स योग्य) बॉन्ड, 2018 गुरुवार, 28 मई 2020 को बैंकिंग कार्यसमय समाप्त होने के समय से निवेश के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रिजर्व बैंक ने भी इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए 7.75 प्रतिशत बचत वाले टैक्स योग्य बॉन्ड 2018 को अभिदान पाने के लिए बंद कर दिया।
बॉन्ड के बारे में जानें...
इन बॉन्ड में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स देय होता है। इन बॉन्ड में 100 रुपए के अंकित मूल्य पर निवेश होता है और न्यूनतम निवेश सीमा 1000 रुपए है। योजना के मुताबिक ये बॉन्ड 7 साल की अवधि के होते हैं। बहरहाल, ऐसे समय जब कर्ज पर ब्याज दरों में लगातार कटौती की जा रही है। रिजर्व बैंक ने हाल ही में अल्पावधि बयाज दर रेपो में कटौती करते हुए इसे 4% की एतिहासिक निचले स्तर पर ला दिया है। इसे देखते हुए 7.75% की ब्याज दर वाले इन बॉन्ड पर लागत ऊंची बैठ सकती है।
एक्सपर्ट ने किया समर्थन
भारतीय स्टेट बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल) इन बॉन्डों को जारी करने वाली संस्थाएं थीं। महत्वपूर्ण रूप से, सरकार ने अधिसूचित किया कि यह केवल ताजा जारी करना बंद कर रहा था और पहले से निवेश किए गए लोगों पर लागू नहीं होगा। एक्सपर्ट ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को इस तरह के उच्च ब्याज का भुगतान नहीं करने का मतलब है, जब 10-वर्षीय बॉन्ड अपने आप में करीब 6 प्रतिशत तक कम हो गया था। छोटी बचत दर घटकर 7.1 प्रतिशत हो गई है, जबकि बैंक डिपोजिट पर सिर्फ 6.75-7.00 प्रतिशत की पेशकश कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।