SBI ATM Rule: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बड़ा अपडेट किया है जो सभी एसबीआई खाताधारकों के लिए जानना जरूरी है। एसबीआई ने अपने एटीएम (ATM) की सुरक्षा में सुधार के लिए मानकों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप एटीएम से बिना किसी परेशानी के पैसे निकाल सकें, तो आप इन दिशानिर्देशों को जान लें।
बैंक ने हाल ही में कहा किया था कि सभी एसबीआई ग्राहकों को अब निर्धारित सीमा से ज्यादा पैसे निकालने के लिए ओटीपी (OTP) का इस्तेमाल करना होगा। जब आप सीमा से अधिक एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो बैंक आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा, जो आपको मशीन में दर्ज करना होगा, जिसके बाद ही आपको अपना कैश ट्रांसफर करने की अनुमति दी जाएगी।
10,000 या उससे अधिक निकासी के लिए OTP अनिवार्य
बैंक ने कहा है कि ओटीपी आवश्यकता केवल 10,000 रुपये या उससे अधिक की एटीएम निकासी पर लागू होगी। 9,999 रुपये या उससे कम की निकासी के लिए, आपको ओटीपी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है।
ऐसे निकालें ATM से पैसे (how to withdraw cash from ATM using OTP)
बैंक ने कहा कि ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा केवल एसबीआई एटीएम पर ही उपलब्ध है क्योंकि यह राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (NFS) में गैर-एसबीआई एटीएम में विकसित नहीं की गई है। भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, SBI के पास 22,224 शाखाएं, 63,906 ATM/CDMs और 71,705 BC लोकेशन हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।