आपके घर तक आएगा बैंक! बस इस नंबर पर करें कॉल, इतनी लगेगी फीस

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 30, 2022 | 18:23 IST

SBI Doorstep Banking Service: एसबीआई ने हाल ही में ट्वीट में कहा था, 'एसबीआई आपके दरवाजे पर! दिव्यांग ग्राहकों के लिए SBI एक महीने में 3 बार डोर स्टेप बैंकिंग निःशुल्क प्रदान करता है।'

SBI Doorstep Banking Service to these customers How to book doorstep banking
आपके घर तक आएगा बैंक! बस इस नंबर पर करें कॉल  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं चुनिंदा एसबीआई शाखाओं में उपलब्ध हैं।
  • अब बैंक के काम निपटाने के लिए आपको अपना घर छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
  • सारी बैंकिंग सुविधाएं आपके दरवाजे पर ही मिलेंगी।

नई दिल्ली। कई बैंक अपने ग्राहकों को, खासतौर पर सीनियर सिटीजन और विकलांग ग्राहकों को खास सुविधाएं देते हैं। इन्हीं में से एक है डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस (Doorstep Banking Service)। सरकारी सेक्टर का देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये खास सुविधा प्रदान करता है। हाल ही में एसबीआई ने ऐलान किया था कि वह अब विकलांग ग्राहकों को महीने में तीन बार फ्री में घर-घर बैंकिंग सर्विस का लाभ देगा।

डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के माध्यम से आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं-

  • नकद पिकअप।
  • नकद डिलीवरी।
  • चेक पिकअप।
  • चेक रिक्विसिशन स्लिप पिकअप।
  • फॉर्म 15H पिकअप।
  • ड्राफ्ट की डिलीवरी।
  • टर्म डिपॉजिट एडवाइस की डिलीवरी।
  • जीवन प्रमाण पत्र पिकअप।
  • केवाईसी दस्तावेज पिकअप।

अचानक बंद हो जाए बैंक, तो आपके सेविंग, एफडी, आरडी अकाउंट में जमा पैसों का क्या होगा?

एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सुविधाएं (SBI doorstep banking features)

  • इसके लिए ग्राहकों के लिए होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
  • नकद निकासी और जमा लेनदेन की दैनिक सीमा अधिकतम 20,000 रुपये है।
  • बैंक हर विजिट के लिए सर्विस चार्ज लेगा। गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए यह 60 रुपये के साथ जीएसटी है। वहीं वित्तीय लेनदेन के लिए शुल्क 100 के साथ जीएसटी है।
  • निकासी के लिए पासबुक के साथ चेक या निकासी फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।

कैसे बुक करें डोरस्टेप बैंकिंग? (How to book doorstep banking)
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच टोल फ्री नंबर 1800 1111 03 पर कॉल किया जा सकता है।

एसबीआई ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से डोरस्टेप बैंकिंग कैसे बुक कर सकते हैं? (How To Book Doorstep Banking Through YONO App)

  1. सबसे पहले एसबीआई Yono ऐप खोलें और लॉग इन करें।
  2. अब सर्विस रिक्वेस्ट मेनू पर जाएं।
  3. यहां डोरस्टेप बैंकिंग सेवा चुनें।
  4. चेक पिकअप या कैश पिकअप के लिए अनुरोध पर क्लिक कर दें।

Ganesh Chaturthi 2022 Bank Holiday: क्या कल बंद हैं सभी बैंक? परेशानी से बचने के लिए अभी कर लें चेक

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर