SBI की FD या पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट? जानें कहां निवेश कर होगा ज्यादा लाभ

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Feb 24, 2022 | 12:53 IST

SBI FD vs Post Office term deposit: एसबीआई में विभिन्न अवधियों पर 2.9 फीसदी से 5.5 फीसदी और पोस्ट ऑफिस में 5.5 फीसदी से 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

SBI FD vs Post Office term deposit
SBI की FD या पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट? जानें कहां निवेश कर होगा ज्यादा लाभ  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • एसबीआई की नवीनतम दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।
  • SBI वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 50 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज देता है।
  • FD मैच्योर होने से पहले निकासी करने पर बैंक ब्याज लेते हैं।

SBI FD vs Post Office term deposit: कोरोना काल (Covid-19) में सभी को आर्थिक रूप से स्थिर होने का महत्व समझ आया है। लोग बचत पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं। लंबे समय में अपने पैसे को बढ़ाने के इच्छुक निवेशकों के पास कई फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश का विकल्प है।

FD अकाउंट किसी भी बैंक में खोले जा सकते हैं। निवेशकों को हमेशा बैंकों के द्वारा दी जा रही ब्याज दरों की तुलना करने के बाद ही उसमें निवेश करना चाहिए। हाल ही में, सरकारी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी ऋणदाता HDFC बैंक ने भी अपनी FD ब्याज दरों में वृद्धि की थी।

निवेशकों के पास पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट में भी निवेश का विकल्प मौजूद है, जो सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है। बैंक एफडी के तरह ही डिपॉजिटर पोस्ट ऑफिस एफडी में एक से पांच सालों तक निवेश कर सकते हैं।

फिक्स्ड डिपोजिट क्या है, FD में क्यों करें निवेश? ज्यादा लाभ लेने के कुछ स्मार्ट टिप्स

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट ब्याज दर (Post Office term deposit interest rate)

  • 1 वर्ष - 5.5 फीसदी
  • 2 वर्ष - 5.5 फीसदी
  • 3 साल - 5.5 फीसदी
  • 5 वर्ष - 6.7 फीसदी

SBI FD पर नवीनतम ब्याज दरें (SBI FD interest rate)

  • 7 दिन से 45 दिन - 2.9 फीसदी
  • 46 दिन से 179 दिन - 3.9 फीसदी
  • 180 दिन से 210 दिन - 4.4 फीसदी
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.4 फीसदी
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम - 5.1 फीसदी
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम - 5.2 फीसदी
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम - 5.45 फीसदी
  • 5 वर्ष और 10 वर्ष तक - 5.5 फीसदी

ये नवीनतम दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।

(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर