नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) वर्तमान में अपने खाताधारकों को 7 विभिन्न प्रकार के एटीएम-सह-डेबिट कार्ड प्रदान करता है। पहली जुलाई से एसबीआई ने अपने एटीएम निकासी नियमों में संशोधन किया है। आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एसबीआई अपने नियमित बचत खाताधारकों को एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, ग्राहकों से प्रत्येक लेनदेन पर शुल्क लिया जाता है।
10,000 रुपए और उससे अधिक की निकासी के लिए पर एसबीआई डेबिट कार्डधारकों को अब हर बार अपने डेबिट कार्ड पिन के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर भेजे गए ओटीपी को डालना होगा। वर्तमान में, एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए यह एक्स्ट्रा लेवल सुरक्षा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच उपलब्ध है।
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि 24x7 ओटीपी-आधारित कैश निकासी सुविधा की शुरुआत के साथ एसबीआई ने एटीएम कैश निकासी में सिक्योरिटी लेवल को और मजबूत किया है। पूरे दिन भर इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारकों को धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसे जोखिमों से बचाया जा सकेगा।
कार्ड टाइप | कैश निकासी लिमिट |
SBI Classic and Maestro Debit Cards | 20,000 रुपए |
SBI Global International Debit Card | 40,000 रुपए |
SBI INTOUCH Tap & Go Debit Card | 40,000 रुपए |
SBI Mumbai Metro Combo Card | 40,000 रुपए |
SBI My Card International Debit Card | 40,000 रुपए |
SBI Gold International Debit Card | 50,000 रुपए |
SBI Platinum International Debit Card | 1,00,000 रुपए |
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।