SBI ने दी बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में उठाएं इस सर्विस का लाभ

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Sep 19, 2022 | 10:24 IST

SMS Charges On Mobile Fund Transfers: अगर आपका अकाउंट भी भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई में है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत के सबसे बड़े लेंडर SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर करने वालों को बड़ी राहत दी है।

SBI removed SMS charges on mobile fund transfers know what is USSD
बड़ी खुशखबरी: अब इस सर्विस के लिए नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस शुल्क हटा दिया है। यानी अब ग्राहक यूएसएसडी सर्विस (USSD service) का इस्तेमाल करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। ऋणदाता ने कहा कि इससे यूजर्स पर बोझ कम होगा और मोबाइल फंड ट्रांसफर (Mobile Fund Transfer) ज्यादा किफायती और व्यावहारिक हो जाएगा।

दरअसल बैंक सीमांत और गरीब लोगों के बीच मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड या मनी ट्रांसफर को प्रोत्साहित करना चाहता है। इस संदर्भ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक इन्फोग्राफिक शेयर किया और लिखा कि, 'मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ! अब उपयोगकर्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।'

SBI ने हासिल किया बड़ा मुकाम, मार्केट कैप के लिहाज से बना देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

क्या है यूएसएसडी?
अनस्ट्रकचर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा यानी यूएसएसडी एक ऐसी सर्विस है जिसका इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने, अपने अकाउंट बैलेंस चेक करने, बैंक स्टेटमेंट जनरेट करने और कई अन्य चीजों के लिए किया जा सकता है। इस सर्विस के साथ, यूजर्स बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह फीचर फोन पर काम करता है। *99# कोड के साथ मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके, आप बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के फंड ट्रांसफर और अकाउंट स्टेटमेंट जैसी बेसिक बैंकिंग सर्विस तक पहुंच सकते हैं।

एसबीआई ने इन्फोग्राफिक के जरिए शेयर किया कि यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के पैसे भेजने, पैसे के लिए रिक्वेस्ट करने, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलने जैसी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

अचानक बंद हो जाए बैंक, तो आपके सेविंग, एफडी, आरडी अकाउंट में जमा पैसों का क्या होगा?

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर