एसबीआई की प्लेटिनम टर्म डिपॉजिट में करेंगे निवेश तो हो जाएंगे मालामाल, विस्तार से जानकारी

बिजनेस
ललित राय
Updated Sep 07, 2021 | 10:42 IST

SBI special fixed deposit scheme Platinum Deposits: मौजूदा समय में जहां बैंक एफडी पर कम ब्याज दे रहे हैं वहीं, एसबीआई ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर खास प्लेटिनम टर्म डिपॉजिट स्कीम पेश की है।

SBI special fixed deposit scheme offer, sbi platinum deposit, sbi platinum deposit fd scheme
एसबीआई की प्लैटिनम टर्म डिपॉजिट में करेंगे निवेश तो हो जाएंगे मालामाल, विस्तार से जानकारी 

SBI special fixed deposit scheme Platinum Deposits: SBI ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह विशेष जमा योजना शुरू की। 'प्लेटिनम टर्म डिपॉजिट' के तहत, ग्राहक 15 अगस्त, 2021 से 14 सितंबर, 2021 तक 75 दिनों, 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के लिए सावधि जमा पर 15 बीपीएस तक का अतिरिक्त ब्याज लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट ब्याज दर
अवधि- प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा ब्याज- 3.90 %
प्रस्तावित- 3.95 %

अवधि- प्लेटिनम 525 दिन
मौजूदा ब्याज- 5.00 %
प्रस्तावित- 5.10 %

अवधि- प्लेटिनम 2250  दिन
मौजूदा ब्याज- 5.40 %
प्रस्तावित- 5.55 %

एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट्स ब्याज दर (वरिष्ठ नागरिक)

अवधि- प्लेटिनम 75 दिन
मौजूदा ब्याज- 4.40 %
प्रस्तावित- 4.45 %

अवधि- प्लेटिनम 525 दिन
मौजूदा ब्याज- 5.50 %
प्रस्तावित- 5.60 %

अवधि- प्लेटिनम 2250 दिन

6.20% (एसबीआई वेकेयर योजना के तहत लागू ब्याज दर)

वरिष्ठ नागरिकों और एसबीआई पेंशनरों को भी एसबीआई वेकेयर योजना के तहत 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए लाभ मिलते रहेंगे (प्लैटिनम जमा के तहत अतिरिक्त लाभ उपलब्ध नहीं है)।
पात्रता

एनआरई और एनआरओ सावधि जमा सहित घरेलू खुदरा सावधि जमा (₹2 करोड़ से कम)
नई और नवीनीकरण जमा
केवल सावधि जमा और विशेष सावधि जमा उत्पाद।
एनआरई जमा (केवल 525 दिनों और 2250 दिनों के लिए)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई स्पेशल एफडी योजना
'वी केयर', 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए एसबीआई की विशेष एफडी 5 साल से अधिक की अवधि के लिए जमा पर अतिरिक्त 30 आधार अंक (1% = 100 आधार अंक) ब्याज दर प्रदान करती है। FD पर लागू ब्याज दर 6.20% होगी। 7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.4% तक देगी। इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे। ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर