SBI FD Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए बढ़ गई इस योजना की डेडलाइन, अब इस तारीख तक मिलेगा ज्यादा ब्याज

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Feb 21, 2022 | 10:21 IST

SBI FD Scheme: मौजूदा समय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं। अगर आप अपने माता-पिता या बुजुर्गों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए लाभदायक हो सकती है।

SBI special senior citizen FD scheme extended
SBI FD Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए बढ़ गई इस योजना की डेडलाइन, अब इस तारीख तक मिलेगा ज्यादा ब्याज (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सिर्फ 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
  • एसबीआई वीकेयर योजना एक घरेलू टर्म डिपॉजिट है।
  • एनआरआई वरिष्ठ नागरिक इस योजना में निवेश करने के लिए पात्र नहीं हैं।

SBI FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की विशेष एफडी योजना (SBI special FD scheme) में निवेश की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की वीकेयर स्पेशल एफडी स्कीम (SBI WeCare special FD scheme) की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2022 कर दी गई है।

इतना मिलेगा अतिरिक्त प्रीमियन
सरकारी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 'वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare special FD scheme) में वरिष्ठ नागरिकों को 30 बीपीएस का अतिरिक्त प्रीमियम (मौजूदा 50 बीपीएस से अधिक) का भुगतान किया जाएगा। एसबीआई वीकेयर जमा योजना 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।'

SBI HDFC FD Interest Rate Increased: बढ़ गई एफडी की ब्याज दरें, अब मिलेगा तगड़ा रिटर्न

उदाहरण से समझें कैसे होगा फायदा (Fixed Deposit, FD)
इस स्कीम का उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर रिटर्न देने का है। यह योजना आम जनता के लिए लागू ब्याज दर से वरिष्ठ नागरिकों को 0.8 फीसदी अधिक का ब्याज दर प्रदान करती है। उदाहरण के लिए, आम जनता के लिए पांच साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50 फीसदी है, जो 15 फरवरी 2022 से प्रभावी है। लेकिन अगर कोई वरिष्ठ नागरिक विशेष योजना में जमा करता है, तो उन्हें 6.30 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

Fixed Deposits : एफडी से जुड़ी ये 5 महत्वपूर्ण बातें, निवेश से पहले जानना जरूरी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'WECARE' योजना की ब्याज दरें (15 फरवरी 2022 से लागू)

  • 7 दिन से 45 दिन तक - 3.40 फीसदी
  • 46 दिन से 179 दिन तक - 4. 40 फीसदी
  • 180 दिन से 210 दिन तक - 4.90 फीसदी
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम तक - 4.90 फीसदी
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम तक - 5.60 फीसदी
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम तक - 5.70 फीसदी
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम तक - 5.95 फीसदी
  • 5 वर्ष और 10 वर्ष तक - 6.30 फीसदी

मालूम हो कि SBI ने मई 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद 'WECARE' फिक्स्ड डिपॉजिट योजना शुरू की थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर