Sensex: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, बीएसई में आल टाइम हाई कारोबार,निफ्टी में भी तेजी

बिजनेस
भाषा
Updated Sep 02, 2021 | 16:17 IST

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का असर सेंसेक्स पर भी दिखाई दिया।

Stock market rise, Sensex, BSE, NSE
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, बीएसई में आल टाइम हाई कारोबार,निफ्टी में भी तेजी 

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह के बीच, टीसीएस, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त के सहारे बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की उछाल आयी।30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.30 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,490.51 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी शुरुआती सत्र में 46.85 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 17,123.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज के शेयर में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गयी। इसके बाद टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), एलएंडटी और टाटा स्टील के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी।दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, मारुति और पावरग्रिड के शेयरों को नुकसान हुआ।पिछले सत्र में, बीएसई सूचकांक 214.18 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,338.21 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी लगातार सात दिन की तेजी के बाद 55.95 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,076.25 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 666.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत गिरकर 71.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर